ऐश्वर्या राय को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन को दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 20 मई 2016 को रिलीज हुई फिल्म सरबजीत के लिए यह अवार्ड मिला है। ऐश्वर्या ने सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का रोल निभाया था।
गौरतलब है कि डायरेक्टर ओमंग कुमार की इस फिल्म की कहानी सरबजीत सिंह की लाइफ पर बेस्ड थी, जिन्हें पाकिस्तान ने आतंकवाद बताते हुए 22 साल तक जेल में बंद रखा। 2 मई, 2013 को उनका निधन हो गया था।
म्यूजिक कैटेगरी में जुबिन नौटियाल और पायल देव को 'काबिल' के टाइटल सॉन्ग के लिए बेस्ट सिंगर चुना गया।
बेस्ट डांडिया क्वीन का अवॉर्ड फाल्गुनी पाठक को दया गया। फिल्म, क्लासिकल और डिवोशनल म्यूजिक में योगदान के लिए अनूप जलोटा को यह अवॉर्ड दिया गया।
म्यूजिक इंडस्ट्री में लिरिक्स का योगदान देने के लिए जावेद अख्तर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया।
सैयामी खेर को फिल्म 'मिर्ज्या' के लिए बेस्ट डेब्यू का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया।
जीनत अमान को सेरेमनी के दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इन सबके अलावा, राजू श्रीवास्तव, कीर्ति कुल्हरी, पियूष मिश्रा, हेमा मालिनी, राणा दग्गुबती और उर्वशी रौतेला को दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com