'भोपाल की चौपाल' में हंगामा, जमकर बरसे सगीर
भोपाल। शहरवासियों की समस्याएं सुनने के लिए महापौर निवास पर आयोजित ‘भोपाल की चौपाल’ में हंगामा हो गया| नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने पानी की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया| काम ना हो पाने से नाराज सगीर ने इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली| हंगामे के दौरान अचानक मोहम्मद सगीर की तबियत भी बिगड़ गई जिसके बाद महापौर अलोक शर्मा ने उन्हें पानी पिलाया और शांत किया|
दरअसल, महापौर आलोक शर्मा के नेतृत्व में आज राजधानी स्थित उनके शासकीय निवास 74 बंगले में शहरवासियों की समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगाई गई| जिसमे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने महापौर आलोक शर्मा से कहा कि, खानापूर्ति के लिए आपने अफसरों को काम करने के निर्देश तो दे दिए, लेकिन उनका पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी तक नहीं ली। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सगीर जमकर बरसे| मामला बढ़ता देख निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने उन्हें समझाइश दी और काम कराने का आश्वासन दिया इसके बाद भी सगीर इस्तीफ़ा देने पर अड़ गए| इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई, तब ही महापौर ने उठकर उनको पिलाया और शांत कराया|
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com