देश ही नहीं विदेशों में भी दिखा चुके हैं अपने कंधे की करामात ये रबर मैन राममेहर
पानीपत : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले रबर मैन एक बार फिर चर्चा में हैँ। राममेहर पूनिया एक गांव में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में अपने टैलेंट को दिखाते नजर आएंगे। बता दें कि 37 साल के राममेहर पूनिया के पास वो हुनर है जो शायद ही किसी और के पास हो। राममेहर अपने कंधों को न सिर्फ सीने के आगे ले आते हैं, बल्कि अपने बाएं हाथ को गले में ऐसे लपेट सकते हैं कि वह बायां कान पकड़ लें।
जानें कैसे की शुरू की थी शुरुआत....राममेहर पूनिया बताते हैं कि एक बार पांचवीं क्लास में उनके टीचर ने बताया था कि एक ऐसी किताब है जिसमें वर्ल्ड के रिकॉर्ड दर्ज होते हैं। राममेहर ने उसी दिन से ठान ली थी कि एक दिन इस किताब में अपना नाम जरूर दर्ज करवाएंगे। राममेहर ने अपने शरीर को लचीला बनाना शुरू किया और तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद राममेहर ने सीने के आगे दोनों कंधों को मिलाने में सफलता हासिल की। जब स्कूल में उनके साथियों को यह बात पता चली तो वे राममेहर को अक्सर एेसा करने के लिए कहते थे और राममेहर बिना झिझक के कंधों को आगे ले आते थे।
गिनीज बुक में दो बार दर्ज कराया नाम
37 साल के राममेहर बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहले एक मिनट में 41 सीडी तोड़कर साल 2011 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। इसके बाद प्रिटी जिंटा के प्रोग्राम में 60 सीडी तोड़कर दोबारा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
खेती के साथ-साथ हर रोज चार घंटे करते हैं प्रैक्टिस
राममेहर अपने घर का खर्च चलाने के लिए खेती करते हैं और रोज चार घंटे कड़ी प्रैक्टिस भी करते हैं। राममेहर बताते हैं कि उन्होंने अपने शौक के लिए आजीविका के रास्ते में इस कला को मरने नहीं दिया। निरंतर प्रयास किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com