जाधव मुद्दे पर सातवें आसमान पर पहुंचा भारत का पारा
नई दिल्ली| भारत ने पाकिस्तान के साथ समुद्री सुरक्षा पर 17 अप्रैल को प्रस्तावित द्विपक्षीय वार्ता रद्द कर दी है। भारतीय तटीय सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मछुआरों और समुद्र में तलाशी एवं बचाव अभियानों से जुड़े मुद्दों पर भारतीय तटरक्षक के साथ चर्चा के लिए नई दिल्ली आने वाला था।
भारत ने पाकिस्तान को दिया झटका
पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मृत्युदंड सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में आए तनाव के बाद भारत ने यह वार्ता रद्द करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को जाधव के साथ संपर्क करने के भारतीय उच्चायोग के 14वें अनुरोध को ठुकरा दिया और फिर से कहा है कि जाधव को पाकिस्तान के कानून के अनुसार ही सजा सुनाई गई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com