उत्तर प्रदेश में टूट की कगार पर सपा व कांग्रेस का गठबंधन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ उतरी कांग्रेस का अनुभव बेहद खराब रहा। आज कांग्रेस की समीक्षा बैठक में सर्वाधिक चर्चा इस गठबंधन के फैसले के साथ ही इसके कारण लाभ व हानि पर भी होगी। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर आर या पार का निर्णय होगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस हर स्तर पर समीक्षा कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के साथ ही गठबंधन के बारे में अपना नजरिया स्पष्ट कर दिया है। कल ही राज बब्बर ने कहा कि ऊपर के निर्देश के कारण यह गठबंधन हुआ था। कल दिल्ली में समीक्षा के दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा होगी। हार के कारणों पर समीक्षा के लिए आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी शामिल होंगे।
इनके साथ कई जिलों के अध्यक्ष भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन अब टूट की कगार पर पहुंच चुका है। कांग्रेस ने कल दिल्ली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के अध्यक्षों के साथ पार्टी ने समीक्षा बैठक बाद आम सहमति बनायी है कि गठबंधन में नहीं जाना चाहिए। गठबंधन पर आखिरी फैसला दोनों पार्टियों का राष्ट्रीय स्तर करेगा अब देखना होगा कि आज लखनऊ में होने वाली बैठक के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है। पार्टी ने पश्चिमी उप्र के जिलों में हार की समीक्षा कल दिल्ली में की।
बैठक में सपा-कांग्रेस के भविष्य पर भी चर्चा
लखनऊ में आज की बैठक में प्रदेश के 11 मंडलों में हार के कारणों की समीक्षा करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहेंगे। पार्टी ने पश्चिमी उप्र के जिलों में हार की समीक्षा कल दिल्ली में की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में होने वाली इस बैठक में लखनऊ, फैजाबाद, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर, इलाहाबाद, कानपुर, झांसी व चित्रकूट मंडलों से संबंधित कांग्रेस की जिला/शहर कमेटियों के अध्यक्ष हार के कारणों की वजहें बताएंगे।
I
बैठक में चुनाव के बाद उपजी स्थितियों पर भी मंथन होगा। उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, सांसद प्रमोद तिवारी, डॉ. संजय सिंह व पीएल पुनिया शामिल हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उन सचिवों को भी बैठक में बुलाया गया है, जिनके पास इन मंडलों का प्रभार है।
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन और उसके भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है। आज कांग्रेस ने 12 मंडलों की समीक्षा बैठक बुलाई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव के हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में सपा के साथ गठबंधन को आगे जारी रखने या न रखने पर भी फैसला हो सकता है।
विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने 298 तथा कांग्रेस ने 105 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। इस करार के बाद भी दो दर्जन से अधिक सीट पर दोनों पार्टी के प्रत्याशी आमने-सामने थे। समाजवादी पार्टी ने 298 में 47 तथा कांगेस ने 105 में सात सीट पर जीत दर्ज की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com