हम उन लोगों को सीधे फांसी पर चढ़ा देंगे जो गाय की हत्या करेंगे: रमन सिंह
शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेतुका बयान देते हुए कहा, 'हम उन लोगों को सीधे फांसी पर चढ़ा देंगे जो गाय की हत्या करेंगे।' ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से है। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में राज्य में एक भी गौ हत्या नहीं हुई है। दरअसल, सीएम रमन सिंह ने ये बयान उस दौरान दिया जब पत्रकारों ने उनसे सूबे में गाय की तस्करी को रोकने के लिए कोई कानून लेकर आने की बात पूछी।
सिंह का ये बयान उस दौरान आया है जब उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सूबे में लगातार अवैध बूचड़खानों पर शिकंजा कसा जा रहा है। दूसरी तरफ गुजरात में भी बीते शुक्रवार को स्टेट एनिमल प्रिवेंशन बिल को संशोधित करते हुए नया बिल पेश किया गया। इस बिल में गाय की तस्करी करने पर अधिकतम उम्र कैद की सजा और कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। गुजरता के सीएम विजय रुपानी ने मामले में बयान देते हुए कहा कि हम किसी के खाने-पीने के विरोध में नहीं हैं। लेकिन गुजरात को शुद्ध शाकाहारी राज्य बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, 'हम सूबे में जर्सी नस्ल की गाय नहीं चाहते बल्कि गिर कनक्रेजी की गाय चाहते हैं।' बता दें कि इसस पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष यूपी में बूचड़खाने बंद किए जाने पर यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'यूपी में गाय मम्मी है लेकिन उत्तर-पूर्वी राज्यों में ये यम्मी है।' ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से हैं। .
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com