-->

Breaking News

सिंधिया परिवार पर की गई टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगे शिवराज : रामनिवास

भोपाल। सिंधिया परिवार पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी का विवाद दिनों दिन गहराने लगा है। अब इस बयान पर राजनीति होने लगी हैं। एक तरफ कांग्रेस सीएम शिवराज पर आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ भाजपा के ही वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने एक बयान जारी कर राजनीति में हलचल मचा दी है। वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने कहा है की सीएम के इस बयान से कहीं ना कहीं उनकी संर्कीण सोच नजर आती है।

आगे रावत ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा की सीएम इस तरह का बयान देने से पहले ये भी भूल गए कि भाजपा को खड़ा करने वाली राजमाता सिंधिया भी सिंधिया परिवार की ही है। उनकी भाजपा में अहम भूमिका रही है। राजमाता ने जनसंघ की स्थापना की थी। साथ ही देश के बड़े वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस बात तो कईयों बार कह चुके है की भाजपा और उनकी राजनीतिक यात्रा में राजमाता सिंधिया का बड़ा योगदान रहा।

रावत यही नही रुके उन्होंने आगे कहा की सिंधिया परिवार की दो महिलाएं आज भाजपा में दो बड़े पदों पर आसीन है। पहली राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और दूसरी ओर शिवराज कैबिनेट की मंत्री औऱ शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे भी सिंधिया परिवार से ही ताल्लुकात रखती है।

रावत ने आगे कहा की सीएम के द्वारा की गई टिप्पणी की अंग्रेजों के साथ मिलकर सिंधिया परिवार ने लोगों पर जुल्म किया है, तो सीएम साहब ये स्पष्ट करे की इस बयान के बाद राजमाता सिंधिया , वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ साथ यशोधरा राजे सिंधिया को आप किस तरह से अभिमत करेंगे।

रावत ने आगे कहा की मुझे आश्चर्य है की आप सीएम के पद पर आसीन होकर जनता के सामने ऐसे टिप्पणी कर रहे हो। आप मुख्यमंत्री के रुप में जनता के सामने प्रतिनिधित्व करने  पर आपके द्वारा ऐसी बाते कहना और उस पर यकीन करना मुश्किल है।लेकिन आप  इस जगह पर सौ प्रतिशत गलत हो झूठ बोल रहे हो।

और आप भूल गए देश के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सब जानते है की देश के विकास में सिंधिया परिवार का क्या योगदान रहा।  गुना सांसद ज्योतिरादित्य और पिता स्व माधवराव सिंधिया के कार्यों की और विकास की श्रृंखला कितनी लंबी है। इसके साथ ही सिंधिया परिवार आज भी अपने निजी कोष से हर माह लाखों रुपयों को बीमार और जरुरत मंदों में बांटता है। और आप ऐसे सिंधिया परिवार के बारे में इस तरह के अनर्गल बयान दे रहे है, आरोप लगा रहे है।

मुझे लगता है की मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी राजनीति का सोचा समझा भाग है। लेकिन मैं जनता से अपील करता हूं की वो मुख्यमंत्री के बहकावे में ना आए। 

अंत में रावत ने कहा की मुख्यमंत्री को अपने इस बयान के बाद सिंधिया परिवार से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए नही तो कांग्रेस उन्हें इस बयान के लिए चैन से जीने नही देगी।

गौरतलब है की अटेर उपचुनाव में कल श्योढ़ा में एक जनसभा में सीएम ने कहा था कि 1857 की क्रांति में अटेर इलाका महारानी लक्ष्मीबाई के साथ खड़ा था। अंग्रेजों का साथ इस इलाके ने कभी नहीं दिया पर अंग्रेजों के साथ मिलकर सिंधिया ने यहां के लोगों पर बड़े जुल्म ढाए पर यहां के लोगों ने बहादुरी के साथ उनके जुल्मों का मुकाबला किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com