-->

रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी बेकार, पुणे ने मुंबई को तीन रनों से हराया

मुंबई : आईपीएल-10 के 28वें मुकाबले में पुणे सुपरजायंट की टीम ने मुंबई इंडीयंस की टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पुणे की टीम ने करीबी मुकाबले में मुंबई को हराकर उसके विजय रथ को रोक दिया है. इसी के साथ पुणे की टीम ने लगातार तीसरी और इस आईपीएल की अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है.
मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में तीन छक्के और 6 चौके की मदद से 58 रन बनाये लेकिन दुसरे छोर पर किसी भी साथ ना मिलने की वजह से टीम को जीताने में नाकाम रहे. मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी 27 गेंदों में 33 रन बनाये.
पुणे की तरफ से जयदेव उनाद्कत (2) और बेन स्टोक्स (2) विकेट लिए और टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई.
इससे पहले अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.  बल्लेबाजी करने उतरी पुणे को राहुल त्रिपाठी (45) और अजिंक्य रहाणे (38) ने अपनी तूफानी बल्ल्लेबजी से अच्छी और मजबूत शुरुआत दी और 9.3 ओवर में टीम के स्कोर को 76 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन कारण शर्मा द्वारा त्रिपाठी और रहाणे के विकेट लेने के बाद पुणे का कोई भी बल्लेबाज कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. हालाँकि मनोज तिवारी ने आखिरी के ओवरों में कुछ हाथ खोले और 13 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 160 रन तक पहुंचा दिया था.
अंतिम एकादश:
मुंबई: पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेघन, मिचेल जॉनसन, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डैन क्रिस्टन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, इमरान ताहिर 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com