रेप के बाद भागे आरोपी को लड़की ने खुद तलाशा, दी कभी न भूलने वाली सजा
इंदौर. निर्भया मामले के बाद हुए सामाजिक बदलावों के चलते ही शक्ति के साहस में बढ़ोतरी हुई है। देवास से नौकरी ढूंढऩे आई युवती को एक वहशी ने अपनी हवस का शिकार बना लिया।
जीवनभर की असहनीय पीड़ा के बावजूद युवती ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपित को खुद तलाश कर कभी न भूलने वाली सजा दी। आरोपी आज सलाखों के पीछे है और इस लड़की की कहानी देशभर में चर्चा का विषय बन रही है। रेप के बाद लड़की ने पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर पाई इसके बाद इस साहसी लड़की ने खुद उस वहशी को ढूंढऩे की ठानी। कई दिनों तक उसे लगातार तलाशती रही फिर जब वह दिखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर उसे गिरफ्तार करवाकर ही सांस ली।
देवास से युवती नौकरी की तलाश में 21 मार्च को इंदौर आई। विजयनगर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी में इंटरव्यू दिया, जहां 4200 रुपए मासिक वेतन पर उसका चयन हो गया। लौटते समय वह रिक्शा में बैठी। बातचीत में रिक्शा वाले राजा उर्फ पेप्सी उर्फ अजय पिता कैलाश जाट निवासी खजराना ने युवती से कहा, वह भी फाइनेंस कंपनी चलाता है। मेरे साथ काम करो, 12 हजार रुपए महीना वेतन मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर युवती उसकी बातों में आ गई। अगले दिन युवती तो बुलाकर आरोपित राजा ने उसे दो फॉर्म देते कहा, अपने पड़ोसियों से भरवाकर लाना, तुम्हारी नौकरी शुरू हो जाएगी। 23 मार्च को वह पड़ोसियों से दोनों फॉर्म भरवाकर पहुंची। राजा ने उससे कहा, आज फील्ड वर्क करना है। युवती को अपने साथ सिमरोल होते हुए बड़वाह ले गया। लौटते समय उसने सिमरोल के पास जंगल में धमकाते हुए युवती से रेप किया और फरार हो गया।
नहीं हारी हिम्मत
राजा ने युवती को अपना नाम भी गलत बताया था। सिमरोल पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन आरोपित नहीं मिला। इस पर युवती हिम्मत दिखाते हुए खुद ही आरोपित को ढूढऩे लगी। युवती जहां रिक्शा चालक राजा से मिली थी, वहां आसपास के इलाके में नजर रखने लगी। शुक्रवार को उसे आरोपित राजा युवक विजय नगर में ऑटो रिक्शा में जाते दिखा, तो युवती ने तुरंत अफसरों को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि सिमरोल पुलिस ने राजा उर्फ पेप्सी उर्फ अजय पिता कैलाश जाट निवासी खजराना को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है, उस पर कार्रवाई जारी है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com