-->

पिता की कैबिनेट में शामिल हुए CM नायडू के बेटे, 11 नए मंत्रियों ने ली शपथ

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने रविवार को मंत्रीपद की शपथ ली. कैबिनेट विस्तार में नायडू के बेटे नारा लोकेश को जगह मिली. नारा ने अपने पिता के सामने मंत्रीपद की शपथ ली. नारा के अलावा 10 और लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई. जबकि पांच मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई. राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सीएम नायडू के बेटे नारा लोकेश को हाल ही में विधान परिषद का सदस्य चुना गया था. नारा लोकेश निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. 34 साल के नारा तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव भी हैं.


रविवार को नारा लोकेश के अलावा विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के तीन विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.

इन तीनों विधायकों ने हाल ही में टीडीपी का दामन थामा है.
पांच महीने में 23 गुना बढ़ी CM चंद्रबाबू नायडू के बेटे की संपत्ति

पांच मंत्रियों की छुट्टी

नायडू सरकार के पहले विस्तार में पांच मंत्रियों की छुट्टी की गई है. इनमें पल्ले रेड्डी, आर किशोर बाबू, बी गोपालाकृष्णा रेड्डी, पी. सुजाता और के. मृणालिनी का नाम शामिल है. ग्यारह नए मंत्रियों के साथ अब नायडू कैबिनेट में कुल 26 मंत्री हो गए हैं. कैबिनेट से छुट्टी के बाद बी गोपालाकृष्णा रेड्डी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com