-->

Breaking News

मंत्रियों से नहीं छूटा सोफा, CM ने जमीन पर बैठकर सुनी कथा

रायसेन : रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है|  भागवत कथा का आयोजन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर मध्य प्रदेश शासन में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने किया |  भागवत कथा सुनने मुख्यमंत्री से पहले पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के अलग-अलग मंत्री सोफे पर बैठकर कथा सुनते दिखाई दिए, मंत्रियों में सुरेंद्र पटवा, पारस जैन, अर्चना चिटनीस, दीपक जोशी, और पांचवें दिन विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा, विधायक आशीष शर्मा, ने सोफे पर बैठ श्रीमद् भागवत कथा सुनी| लेकिन जब मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था|



कथा के छठवे दिन पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमीन पर बैठकर श्रीमद्भागवत कथा सुनी और कथा स्थल के सामने सोफे खाली रखे हुए थे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जमीन पर बैठकर भागवत कथा सुनना ठीक समझा| उनके साथ बीजेपी के और कार्यकर्ता भी जमीन पर बैठ गए|  जबकि वही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता  मंत्रियों के साथ अभी तक सोफे पर बैठकर कथा सुनते आ रहे थे |

इसको देखकर साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्यों लोकप्रिय माने जाते हैं उनकी यही लोकप्रियता उनको लगातार चुनाव में विजयी बनाती आ रही है कहीं ना कहीं इसको देख कर लग रहा है कि मंत्री राजा बन गए और मुख्यमंत्री सेवक बन कर नीचे बैठ कर श्रीमद् भागवत कथा सुनते दिखाई दिए|  जमीन से जुड़े हुए जनता के बीच मजबूत पकड़ बनाने वाले मुख्यमंत्री का जमीन पर बैठकर कथा सुनना लोगों में चर्चा का विषय रहा क्योंकि अभी तक लोगों ने जितने भी मंत्रियों को देखा वह सोफे पर बैठकर कथा सुनते दिखाई दिए|

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com