EVM में मिली गड़बड़ी, बटन कोई भी दबा, वोट बीजेपी को ही गया
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM के साथ छेड़छाड़ का मामला उठाया था और यह दलील दी थी कि EVM में हुई गड़बड़ी की वजह से ही यूपी में बीजेपी और पंजाब में कांग्रेस को जीत मिली है.
हालांकि फिलहाल जो खबर मध्य प्रदेश से आ रही है वो इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि EVM मशीन में गड़बड़ी हो सकती है .
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली. चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा होने पर जब पत्रकारों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सालीना सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छापना मत नहीं तो थाने बैठाउंगी.
हंगामा बरपा है
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. EVM मशीन में गड़बड़ी वाले इस खबर पर कांग्रेस सक्रिय हो गई है. कांग्रेस का एक प्रतिनिधी मंडल इस मामले पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख इस मसले को लेकर ट्विटर पर बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, 'दिल्ली में इस तरह चुनाव नहीं हो सकते. असम और मध्य प्रदेश में ईवीएम केवल बीजेपी को वोट कर रही हैं. यह तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सकती.'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com