IPL 2017 ओपनिंग सेरेमनी: सचिन-सौरव, लक्ष्मण और वीरू के सम्मान के साथ हुआ आईपीएल-10 का आगाज
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन शुभारंभ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ के गीत ‘बार बार हां, बोल यार हां’ से हुई। इसके बाद क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री ने ‘नमस्कारम् हैदराबाद’ उद्धबोधन के साथ आईपीएल दस के रंगारंग आयोजनों की शुरुआत की। सबसे पहले भारत के चार पूर्व र्द्रिज क्रिकेट खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया गया। इन चारों खिलाड़ियों का स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया। बीसीसीआई की प्रसाशनिक समिति के अध्याक्ष विनाद राय ने वीवीएस लक्ष्मण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सौरव गांगुली को सीके खन्ना ने और वीरेंद्र सहवाग को अमिताभ चौधरी ने सम्मानित किया। सुप्रीम कोट की सख्ती का आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी पर साफ प्रभाव देखा गया और ओपनिंग सेरेमनी आधे घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गई।
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, आईपीएल ने 10वें वर्ष में पहुंच गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अगर आप क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको लोगों का भरपूर मनोरंजन करना चाहिए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माहौल की तुलना बहुत कुछ फुटबॉल वर्ल्डकप के फाइनल जैसा बताया। वीवीएस लक्ष्मण ने भी पूरे माहौल को खुशनुमा करार दिया। इसके बाद रवि शास्त्री ने आईपीएल के नौवें सीजन की विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तानों को आमंत्रित किया। एसआरएच के कप्तान डेविड वॉर्नर और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली मैदान में आए। वॉर्नर ने आईपीएल ट्रॉफी को लाकर मैदान के बीच में रख दिया। इसके बाद एमी जैक्सन ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत फिल्म याराना के गीत ‘सारा जमाना, हसीनों का दीवाना’ से की। एमी ने स्टेज पर कदम रखा कि दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। फिर तो उनके साथ सारा स्टेडियम थिरकने लगा। इसके बाद उन्होंने कटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो के गीत काला चश्मा पर मनोहारी डांस करके दर्शकों को खूब झुमाया।
आठ शहरों में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की जानकारी IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सोमवार को दी थी। इन शहरों में दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और इंदौर शामिल हैं। अब हैदाराबाद में शु3आत के बाद अब बाकी शहरों में जब पहला मैच खेला जाएगा उस दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आईपीएल के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजकों ने इन शहरों के फैन्स को यह विशेष तोहफा देने का फैसला किया है। इसके पीछे बीसीसीआई का दूसरा उद्देश्य आईपीएल को और प्रसिद्ध बनाना है।
लाइव अपडेट:-
7:30 PM: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजया गया है। पूरा स्टेडियम रंग बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ है।
7:26 PM: सचिन का स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया, इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, आईपीएल ने 10वें वर्ष में पहुंच गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अगर आप क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको लोगों का भरपूर मनोरंजन करना चाहिए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माहौल की तुलना बहुत कुछ फुटबॉल वर्ल्डकप के फाइनल जैसा बताया। वीवीएस लक्ष्मण ने भी पूरे माहौल को खुशनुमा करार दिया।
7:25 PM: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 10 का शुभारंभ हो गया है. सेरेमनी की शुरुआत फिल्म लगान के गीत ‘बार बार हां, बोल यार हां’ से हुई। गीत के बोल सुनकर दर्शक झूम उठे। ओपनिंग सेरेमनी जारी है। अभिनेत्री एमी जैक्सन डांस की प्रस्तुति दे रही हैं और दर्शक झूम रहे हैं।
7:10 PM: एमी जैक्सन के साथ सफेद ड्रेस में 20 से उपर लड़कियों की टीम डांस कर रही हैं। बॉलीवुड नंबर्स पर ये सभी अपना डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं।
7:08 PM: एमी जैक्सन के परफॉर्मेंस के साथ आईपीएल के दसवें संस्करण में मनोरंजन की शुरुआत हुई। एमी जैक्सन ने ‘काबिल’ फिल्म के गाने ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना..’ गाने पर डांस किया।
7:03 PM: डेविड वॉर्नर ने आईपीएल ट्रॉफी को अपने हाथों से लाकर मैदान के बीच में रखा। विराट कोहली आरसीबी के विजिटिंग कप्तान के रूप में ओपनिंग सेरेमनी में उतरे, क्योंकि वो चोट के चलते आरसीबी टीम से फिलहाल बाहर चल रहे हैं। उनके स्थान पर शेन वाटसन टीम की कमान संभाल रहे हैं।
7:00 PM: रवि शास्त्री ने पिछले साल की विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तानों को बुलाया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और एसआरएच के कप्तान डेविड वॉर्नर ओपन जिप्सी में मैदान में कुछ देर तक चक्कर लगाया। इस दौरान फॉयर वर्क और गाने बजते रहे।
6:55 PM: IPL: ये हैं टूर्नामेंट के ‘पनौती’ खिलाड़ी, जिस टीम में गए वो ही हार गई…!
6:54 PM: बीसीसीआई की प्रसाशनिक समिति के अध्याक्ष विनाद राय ने वीवीएस लक्ष्मण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सौरव गांगुली को सीके खन्ना ने और वीरेंद्र सहवाग को अमिताभ चौधरी ने सम्मानित किया। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
6:50 PM: रवि शास्त्री ने सचिन तेुदलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को सबसे पहले आमंत्रित किया और इन चारों से आईपीएल के दस सालों में जो उन्होंने अनुभव किया उसके बारे में बातें की।
6:44 PM: सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, को सम्मानित करते हुए ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है।
6:36 PM: रवि शास्त्री ने आईपीएल के दसवें संस्करण की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत क्रिकेट फैंस को धन्यवाद देते हुए किया है। आईपीएल के पिछले दस सालों की यात्रा को दिखाकर ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई।
6:34 PM: IPL 2017 ओपनिंग सेरेमनी: गीत-संगीत के साथ शुरू हुआ आईपीएल का दसवां संस्करण
6:22 PM: आईपीएल के दसवें संस्करण की ओपनिंग सेरेमनी अब से कुछ मिनटों में शुरू होने वाली है। बॉलीवुड के सितारे अपनी परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरेंगे।
6:17 PM: IPL 2017: आंखों देखा हाल बताने के लिए होगी 20 कमेंटेटरों की टीम, पहली बार माइक के पीछे होंगे माइकल क्लार्क
6:15 PM: सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, रितिक रोशन, एमी जैक्सन, रितेश देशमुख जैसे बड़े नाम आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों में जोश और जूनून भरेंगे। ओपनिंग सेरेमनी लगभग ड़ढ़ घंटे चलेगी और इसके बाद सीजन के पहले मुकाबले में आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव कवरेज सेट मैक्स, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी इएसपीएन और सोनी इएसपीएन एचडी चैनलों पर होगा।
6:12 PM: ओपनिंग सेरेमनी और मैच का आॅनलाइन लाइव कवरेज ईएसपीएन और सोनीलाइव वेबसाइट के साथ ही हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। आईपीएल का दसवां सीजन 47 दिनों तक चलेगा और दस मैदानों पर खेला जाएगा, इसका फाइनल 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिनमें से 7 मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस सीजन में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल का मैच खेला जाएगा। इस सीजन में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइ़डर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और गुजरात लॉयंस शामिल हैं।
The #IPL iconic cricketers felicitated ahead of the opening game - @sachin_rt @SGanguly99 @VVSLaxman281 @virendersehwag pic.twitter.com/xIHjYsmARe— IndianPremierLeague (@IPL) 5 April 2017
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com