MCD Election Results : BJP को 150 से ज्यादा वार्डों पर बढ़त, कांग्रेस 50 के पार, AAP की हालत पस्त
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दिल्ली में कुल 33 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 270 वार्डों के लिए मतगणना हो रही है. इसके मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
इन 270 वार्डों में उत्तरी निगम के 103, दक्षिणी निगम के 104 और पूर्वी निगम के 63 वॉर्ड है, जहां लगभग 13 हज़ार उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें बीजेपी के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार शामिल हैं.
ताजा अपडेट:
साउथ MCD के 104 सीटों में से बीजेपी को 74, कांग्रेस को 14, AAP को 15 तथा अन्य को 1 सीट पर बढ़त
नार्थ MCD के 103 सीटों में से बीजेपी को 69, कांग्रेस को 17, AAP को 15 तथा अन्य को 2 सीटों पर बढ़त
MCD के तीनों वार्डों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है.
कांग्रेस को अब तक 54 सीटों पर बढ़त हासिल है, वहीं AAP को 28, तो 6 सीटों पर अन्य को बढ़त मिलती दिख रही है.
एमसीडी के 270 वार्डों में 233 वार्डों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 151 सीटों पर आगे है.
अब तक आए 183 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी को 124 सीटों पर, कांग्रेस को 43 और AAP को 20 सीटों पर बढ़त
MCD के 270 सीटों में से अब तक 89 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. इसमें बीजेपी 65, कांग्रेस 17, AAP 10 और अन्य 4 सीटों पर आगे
अब तक आए 48 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 32, कांग्रेस को 9 और AAP को 6, तथा अन्य को 2 सीटों पर बढ़त
MCD के 26 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 20, कांग्रेस 4 और AAP 5 सीटों पर आगे
अब तक 8 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 7 पर, तो कांग्रेस 1 सीट पर आगे
मयूर विहार फेस 1 में भी बीजेपी आगे
दक्षिण MCD के 3 वार्ड में BJP आगे
बीजेपी के पक्ष में पहला रुझान
एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
इससे पहले एग्जिट पोल में बीजेपी की शानदार जीत का अनुमान लगाया गया है और उसे 200 से अधिक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि रविवार को हुए मतदान के दौरान दिल्लीवासियों ने उत्साह नहीं दिखाया और 54 फीसदी वोटिंग ही दर्ज की गई. इन चुनावों को आम आदमी पार्टी की दो साल पुरानी अरविंद केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड के रूप में देखा जा रहा है.
एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी
दिल्ली नगर निगम पर एक दशक से बीजेपी का कब्ज़ा है. एमसीडी चुनाव के प्रचार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था. इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के एग्जिट पोल में बीजेपी को 202 से 220 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 23 से 35 सीटें और कांग्रेस को 19-31 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
तीनों निगमों में ये है तीनों पार्टियों की स्थिति
नॉर्थ MCD (103/104 सीट): बीजेपी (78-84), कांग्रेस को (8-12), AAP(8-12) अन्य (1-3) सीटें
साउथ MCD (104/104 सीट): बीजेपी (79-85), कांग्रेस को (7-11), AAP (9-13) अन्य (1-3) सीटें
ईस्ट MCD (63/64 सीट): बीजेपी (45-51), कांग्रेस को (4-8), AAP (6-10) अन्य (0-2) सीटें
एमसीडी चुनाव के लिए एग्जिट पोल में तीनों नगर निगमों के 270 सीटों से 13800 सैंपल लिए गए. जिसके बाद ये आंकड़े निकाले गए हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता इस एग्जिट पोल को खारिज कर रहे हैं. AAP नेताओं की मानें तो अगर MCD में बीजेपी को बहुमत मिलती है तो ये ईवीएम में उनका गड़बड़ी का आरोप सच साबित होगा.
वहीं कांग्रेस को अभी भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के मतदाता कांग्रेस के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करते हुए चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि लोग नगर निगम में बीजेपी और दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के कुशासन से बुरी तरह परेशान हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com