दिल्ली MCD चुनाव में जीत पर PM मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने इस सिलसिले में ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई संदेश दिया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बीजेपी में विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया है बीजेपी में विश्वास जताने के लिए लोगों का शुक्रिया. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा करता हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही दिल्ली एमसीडी में जीत मुमकिन हुई है.
दिल्नली गर निगम चुनाव में बीजेपी ने सबको पछाड़ा
दिल्ली नगर निगम चुनावों के शुरूआती परिणामों में भाजपा 103 सीटों पर कब्जा करके बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है जबकि आप को 26 और कांग्रेस को आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है. परिणामों के अनुसार उत्तरी एमसीडी में भाजपा ने 35 सीटों पर कब्जा किया और आप ने 15 सीटों पर जीत प्राप्त की. पूर्वी नगर निगम में भाजपा को 27 और आप को मात्र छह सीटों पर जीत मिली.
कांग्रेस और आप का खराब प्रदर्शन
कांग्रेस को भी इस नगर निकाय में छह सीटों पर जीत मिली. दक्षिणी एमसीडी में भाजपा ने 41 वार्डों में जीत प्राप्त की जबकि आप को पांच और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली. आप ने उत्तरी दिल्ली में अमन विहार, मुकुंदपुर, सुलतान पुरी ए, शास्त्री नगर, निमरी कॉलोनी, बल्लीमारान और रामपुरा में जीत हासिल की. भाजपा ने जिन वार्डों में जीत हासिल की है उनमें किशनगंज, रोहतास नगर, दिलशाद गार्डन और कृष्णा नगर शामिल हैं. मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और भाजपा को तीनों नगर निगमों- एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी में शुरूआती बढ़त मिली है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com