PM मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, शेख हसीना का स्वागत करने पहुंचे एयरपोर्ट
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के स्वागत के लिये प्रोटोकॉल के विपरीत शुक्रवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डा पर खुद पहुंचे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे जाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और वह सामान्य यातायात के बीच हवाईअड्डा पहुंचे.
शेख हसीना 4 दिनों के भारत दौरे पर
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चार दिन की यात्रा पर यहां आई हैं. उनकी यह यात्रा सात वर्ष के अंतराल के बाद हो रही है.
भारत कर सकता है 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की घोषणा
हसीना शनिवार (8 अप्रैल) को मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगी और इस दौरान भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है.
हसीना की पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा
प्रधानमंत्री पद पर अपने इस कार्यकाल के दौरान हसीना की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा होगी.
मोदी और हसीना के बीच वार्ता के दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जायेगा और इसके अलावा बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने से संबंधित एक सहमति ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे.
इसके साथ ही नियमित रक्षा भागीदारी से संबंधित एक अन्य समझौते को भी औपचारिक रूप दिये जाने की संभावना है.
तीस्ता पर समझौता
मोदी एवं हसीना के बीच वार्ता के दौरान तीस्ता समझौते पर उत्पन्न गतिरोध के अलावा आतंकवाद, कट्टरपंथ पर विराम लगाने और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में इजाफा करने जैसे मुद्दों के प्रमुखता से उठने की संभावना है.
हसीना के साथ कई अन्य अधिकारी भी भारत पहुंचे
हसीना की यात्रा के दौरान बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री एकेएम मोजम्मल हक, जल संसाधन मंत्री अनीसुल इस्लाम महमूद, कानून मंत्री अनीसुल हक, विदेश मंत्री एएच महमूद अली, प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मोशिउर रहमान और विदेश मामलों के राज्य मंत्री शहरयार आलम भी उनके साथ भारत जा रहे हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com