-->

Breaking News

जब TV Anchor ने पढ़ी अपने पति की मौत की खबर Breaking News फिर देखें क्या हुआ

पत्रकारिता में खुद के विचार और भावनाओं को अलग रख कर काम करना सिखाया जाता है। साथ ही जब बात आती है टीवी एंकर की तो उनके लिए सबसे जरूरी होता है कि वह अपने भाव और विचार को चेहरे से जाहिर न होने दे।

अक्सर कई खबरें ऐसी भी आती हैं जिन्हें जानकर किसी भी एंकर को दुख या खुशी हो सकती है, लेकिन फिर भी उसे इन भावनाओं पर काबू रखना पड़ता है। अब जरा उस महिला एंकर के बार में सोचिए जिसे अपने ही पति के एक्सीडेंट की खबर पढ़नी पड़ी हो।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के एक लोकप्रिय चैनल की एंकर सुरप्रीत कौर शनिवार को लाइव न्यूज पढ़ रही थी। उसी दौरान एक बड़ी खबर आती है कि छत्तीसगढ़ के महासमु्ंद जिले के पिथौरा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस कार में 5 लोगों सवर थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई।

हालांकि उस दौरान एंकर को ये नहीं पता था कि इस हादसे में उसके पति की भी मौत हुई है। लेकिन जब एंकर ने शो के दौरान रिपोर्टर को फोन कर के घटना की विस्तृत जानकारी ली तो उन्हें याद आया कि जिस रूट पर ये हादसा हुआ है उसी रूट से उनके पति भी अपने चार साथियों के साथ जाते हैं।

जिसके बाद एंकर टूट गईं, लेकिन उन्होंने पूरे प्रोफेशनल तरीके से साइन ऑफ करने के तुरंत बाद जैसे ही वह स्टूडियो से बाहर निकली तो उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे। एंकर ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को कॉल किया, जिसके बाद उनकी ये आशंका सच हो गई।

रिश्तेदारों ने एंकर को बताया कि हादसे में उनके पति की मृत्यु हो गई है। वहीं चैनल के सीनियर एडिटर ने बताया कि न्यूजरूम में पता चल चुका था कि हादसे में सुरप्रीत के पति की मृत्यु हो गई है, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं थी कि वह ये खबर सुरप्रीत को बता सके।

एंकर के साथियों का कहना है कि सुरप्रीत कौर बहुत ही बहादुर महिला हैं औक हमें गर्व है कि वह हमारी एंकर है। बता दें कि 28 वर्षीय सुप्रीत की शादी एक साल पहले हरशद कवादे से हुई थी। ये दोनो रायपुर में रहते थे।

यहां देखें वीडियो।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com