कल आएगा 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट, छात्रों से सीएम ने की यह अपील
भोपाल:जिस का इंतजार था वो घडी आ गई है| माध्यमिक शिक्षा मंडल का हाईस्कूल व हायर सेकंडरी का रिजल्ट शुक्रवार सुबह एक साथ आएगा। रिजल्ट की घोषणा सीएम हाउस में सुबह 9.30 बजे की जाएगी। इस बार बोर्ड 10 वीं और 12 वीं दोनों ही परीक्षा का परिणाम एक साथ घोषित करने वाला है| जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है|रिजल्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है और परिणाम अपेक्षाओं के अनुसार ना आने पर भी निराश न होने की बात की है| सीएम की यह चिंता इसलिए है क्यूंकि हर वर्ष रिजल्ट बिगड़ जाने के बाद हताश होकर छात्र गलत कदम उठा लेते हैं|
मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सीएम हाउस में होगा सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। मैरिट में आने वाले बच्चों व अभिभावकों को गुरुवार शाम तक राजधानी बुलाया जा रहा है। यह पहला मौका होगा जबकि माशिमं के दोनों रिजल्ट सीएम की मौजूदगी में एक साथ घोषित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दीपक जोशी, माशिमं के चेयरमैन एसआर मोहंती भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
बेहतर रिजल्ट की उम्मीद
इस बार रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार हाईस्कूल के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले गिरावट तो हायर सेकंडरी में बढ़ोतरी होने की संभावना है। माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 74 हजार 321 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसमें से 7 लाख 18 हजार 158 परीक्षार्थी ने 3 हजार 518 परीक्षा केंद्रों में हायर सेकंडरी तो 11 लाख 56 हजार 163 परीक्षार्थी 3 हजार 851 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के परीक्षा में शामिल हुए। एक मार्च से 12वीं व 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com