-->

Breaking News

डाईनामाइट से धराशायी की गई 3 मंजिला अवैध इमारत, 11 अन्य भवन भी चिन्हित

रीवा। अवैध रूप से बनाई गई तीन मंजिला इमारत को गिराने के फरमान के बाद नगर निगम द्वारा बुधवार को सुभाष चौक की एक अवैध इमारत को गिरा दिया गया हैं। भवन को गिराने के लिए इंदौर से एक्सपर्ट को बुलाया गया था। अवैध रूप से बनाए गए भवनों को डायनामाइट के द्वारा गिराने की यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा है। पुलिस की मौजूदगी में की जा रही इस कार्रवाई के दौरान सुभाष चौक के आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दी गई थी। बुधवार को एक्सपर्ट द्वारा इस भवन को धराशायी किया गया। 

नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 07 खुटेही में  4004 वर्ग फिट जमीन का मालिकाना हक अशोक प्रताप सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह का है। परन्तु उनके द्वारा लगभग 41.85 मीटर क्षेत्रफल में अवैध कब्जा करके आलीशान तीन मंजिला मकान तान दिया था। जिसे हटाने के लिए नगर निगम द्वारा अशोक सिंह को कई बार लिखित रूप से सूचना दी गई थी लेकिन इसे हटाने के बजाय वह उसे किराया से दे दिया था।

उच्च न्यायालय में भवन मालिक के द्वारा याचिका दायर की गई थी। जिस पर न्यायालय ने अशोक सिंह के विरूद्ध ही निर्णय पारित किया था। नगर निगम का अतिक्रमणकारी दस्ता मंगलवार को सुबह 10 बजे पहुंच कर पहले मकान मालिक को समझाया जिस पर मकान मालिक ने गिराने की सहमति दी उसके बाद भवन गिराने का काम शुरू किया गया। उस स्थल पर अवैध निर्माण के रूप में बनाई गई 3 मंजिला इमारत को तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसे तोड़ने के लिए नगर निगम ने एक्सपर्ट को बुलाया था ताकि किसी को कोई नुकसान न हो एवं बुधवार की सुबह इंदौर से आई एक्सपर्ट टीम द्वारा पुलिस और नगर निगम प्रशासन की मौजूदगी में इमारत डाइनामाइट के जरिए धराशायी कर दी गई। 

11 अन्य भवन भी चिन्हित

नगर निगम की स्वीकृति के बगैर अवैध रूप से तैयार किए गए भवनों में से नगर निगम द्वारा 11 ऐसे अवैध भवनों को चिन्हित किया गया है जिन्हें गिराया जाना है। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे भवनों को गिराने के लिए पूर्व में आदेश पारित किया जा चुका है। अवैध भवनों को गिराने की इस कार्रवाई में मंगलवार को सुभाष चौक स्थित अशोक सिंह के तीन मंजिला भवन से शुरू हुई थी।

जिसे धराशायी करने के लिए इंदौर से भवन गिराने के एक्सपर्ट शरद बी. सरबटे की टीम को बुलाया गया था। मंगलवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में सरबटे की टीम के लोगों ने भवन के विभिन्न भागों में होल किया गया है ताकि उसमें डायनामाइट लगाकर उसे ढहा दिया जाए। देर शाम तक चली इस कार्रवाई के बाद अब बुधवार को डायनामाइट से भवन को धराशायी किया गया। 

तैनात रही पुलिस
मंगलवार की सुबह से भवन गिराने की शुरू की गई कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। भवन गिराते समय आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया था ताकि किसी प्रकार का नुकसान अन्य दुकानदारों को न होने पाए। इतना ही नहीं 5सौ मीटर की एरिया की सड़कों पर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

एक्सपर्ट की टीम द्वारा भवन का निरीक्षण के बाद तोड़ाई शुरू कर की गई। इसके बाद डायनामाइट लगाने के लिए भवन में होल किए गए। बुधवार को अशोक सिंह के तीन मंजिला भवन को धराशायी किया गया। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, सहायक यंत्री आनंद सिंह, उपयंत्री राजेश मिश्रा, उड़नदस्ता प्रभारी राजेश चतुर्वेदी एवं उनकी टीम डायनामाइट एक्सपर्ट शरद बी.सरबटे एवं उनकी टीम तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com