-->

छतरपुर में अवैध रेत परिवहन करते 38 ट्रक जब्त

छतरपुर। प्रदेश में सरकार द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने पर रोक लगा दी गई है। ​लेकिन फिर भी रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में सामने आया है। जहां मंगलवार देर रात रेत से भरे 38 ट्रक जब्त किए हैं।

छतरपुर में जिला प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। हरपालपुर में नौगांव एसडीएम और तहसीलदार ने देर रात रेत से भरे 38 ट्रक जब्त किए हैं। प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टीकमगढ़ जिले के रास्ते हरपालपुर होते हुए अवैध तरीके से रेत उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर जब रेत ढो रहे ट्रक और डंपरों को रोका गया तो इनके पास रेत के परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था। जब्त ट्रकों पर कार्रवाई कर कलेक्टर के पास भेजा जाएगा, जहां इनके खिलाफ राजसात की कार्रवाई की जाएगी।

धरपकड़ अभियान के चलते ट्रकों की संख्या में इजाफा हाे सकता है। कार्यवाही में माैके पर तहसीलदार फातिमा जिया, अतिरिक्त कलेक्टर एसडीएम वीवी गंगेले, नायाब तहसीलदार परशुराम गुप्ता, नाैगाँव, संजय गर्ग महाराजपुर, हरपालपुर थाना इंचार्ज एच एल प्रजापति, पटवारी हरिनारायण शर्मा, अंशू पाण्डेय, भानू चाैवे ,रामअवतार बर्मा, राजेंद्र शिवहरे, सुधीर चतुर्वेदी, पंकज दुबे,माेचन लाल प्यासी, वीर सिंह, पटवारी माैके पर उपस्थित थे। रेत टीला खखाैराधाट से लखनऊ ले जाना बताया जा रहा है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com