-->

Breaking News

40 ओवर में ही बना दिया तिहरा शतक, सब रह गए देखते

गाजियाबाद, जेएनएन। क्रिकेट के मैदान पर रोज ही नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। क्रिकेट का खेल ही जितना गेंद और बल्ले से खेला जाता है उतना ही महत्व इस खेल में रिकॉर्ड्स और आंकड़ों का होता है। क्या आप सोच सकते हैं कि कोई खिलाड़ी 40 ओवर के मैच में तिहरा शतक जमा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है।

अंडर-16 टूर्नामेंट में हुआ कमाल
आरसीवी क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने मंगलवार को जो करिश्मा किया, उसके बारे में क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों ने भी नहीं सोचा होगा। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों ने वनडे मैचों में दोहरा शतक जड़ा, लेकिन गाजियाबाद के अटोर गांव के 12 वर्षीय स्वास्तिक ने तो अंडर-16 टूर्नामेंट में सिर्फ 40 ओवर के मैच में ही तिहरा शतक जड़ डाला। हालांकि, मैन ऑफ द मैच स्वास्तिक की पारी की तुलना इन दिग्गजों की पारियों से नहीं की जा सकी, लेकिन किसी भी स्तर के क्रिकेट में सीमित ओवरों के मैच में तिहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।


पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का
स्वास्तिक की विस्फोटक पारी के चलते आरसीवी ने आरपी पानीपत की टीम को 252 रन से मात दी। आरसीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्वास्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और स्वास्तिक चौके और छक्के जड़ते रहे।


स्वास्तिक ने खेली विस्फोटक पारी
स्वास्तिक ने 138 गेंदों में 48 चौके और 22 छक्कों की मदद से 356 रन ठोक डाले। उनकी इस विशाल पारी की बदौलत टीम ने 452 रन स्कोर बनाया। जवाब में आरपी पानीपत 37.2 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गई। स्वास्तिक ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए दो विकेट चटकाए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com