APSU ने जारी किये परीक्षाओं के Time Table
रीवा। अपनी लेटलतीफ कार्यप्रणाली और रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए बदनाम रहे रीवा के एपीएस यूनिवर्सिटी ने इस बार समय पर सेमेस्टर एक्जाम का फैसला लेते हुए टाइमटेबल घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय में पिछले हफ्ते ही परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तारीख थी जिसमें रेगुलर और एटीकेटी दोनों तरह के विद्यार्थी सम्मिलित थे। हालांकि विश्वविद्यालय ने छात्रों को विशेष परिस्थितियों में छूट दी है और 1500 रूपये लेट फीस के साथ फार्म परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से तीन दिन पहले तक जमा करने का नियम दे रखा है।
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, सेमेस्टर पाठ्यक्रम के तहत होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के प्रारंभ होने की तारीख 18 मई 2017 से 17 जून 2017 तक है। इसके तहत बीएससी, बीएचएससी और बीसीए की द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह की पाली अर्थात 7 से 10 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी इनमें एटीकेटी के पेपर भी शामिल होंगे। वहीं बीए, बीकॉम, बीबीए और इनमें आनर्स विषय, एमए, एमकॉम, एमएससी और एमएचएससी की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com