-->

Breaking News

हत्या का पर्दाफाश, पति ने ही लाठी से पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या

रीवा। पुलिस ने महिला की अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। महिला को उसके पति ने लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। जब उसकी मौत हो गई तो करीब एक किमी तक शव को कंधे में रखकर ले गया और हाइवे में फेंक आया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पति को नामजद कर लिया है।  मऊगंज थाने के पटेहरा गांव निवासी रीता कुशवाहा पति ज्ञानेन्द्र (30) का 1 मईकी रात हाइवे में शव मिला था जिसे ससुराल पक्ष के लोग हादसा बता रहे थे। लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में आरोपी ने हत्याकांड का रहस्य पुलिस के सामने उगल दिया। सोमवार की रात आरोपी का पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पति-पत्नी के बीच मारपीटहो गई। तैश में आकर युवक ने डंडे से पत्नी की जमकर धुनाईकी जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  अपने गुनाह को छिपाने के लिए उसने पत्नी के शव को एक किमी दूर हाइवे में लेकर आया और सड़क में फेंककर वापस चला गया। आरोपी इसे सड़क हादसा दिखाकर अपने गुनाह में पर्दा डालने का प्रयास कर रहा था लेकिन वह पुलिस की नजर से नहीं बच पाया। आरोपी की इस करतूत ने उसके दो बच्चों को भी अनाथ कर दिया है। उसके जेल जाने के बाद फिलहाल बच्चे घर वालों की देखरेख में है।  


पति के अनुसार उसकी पत्नी के अवैध संबंध मायके के युवक के साथ थे। वह अक्सर उसकी अनुपस्थिति में घर आता था जिसकी जानकारी उसको पहले हो गई थी। उसने कई बार पत्नी को इसके लिए मना किया लेकिन वह नहीं मानी। इस बात को लेकर अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता था। हालांकि घर वाले इसे सिर्फ आरोपी का शक बता रहे  है जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं था। अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने अपना परिवार उजाड़ दिया।  


 इस घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस के सामने कहानी बनाता रहा। वह पत्नी के मायके जाने की बात कहकर गुमराह करता रहा। जब उसे पत्नी की मौत की सूचना पुलिस ने दी तो एक्सीडेंट होने की जानकारी दी, लेकिन घटनास्थल में मिले साक्ष्यों ने उसकी करतूत को सबके सामने ला दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com