-->

Breaking News

इनामी डकैत बबली कोल गैंग में फूट, लवलेश को दिखाया बाहर का रास्ता

सतना | पांच लाख 30 हजार के इनामी डकैत बबली कोल गैंग में फूट पड़ गई है। फूट की वजह गैंग लीडर की ममेरी बहन से छेड़खानी बनी। ममेरी बहन से छेड़खानी से नाराज गैंग लीडर ने अपने राइट हैण्ड लवलेश की बेरहमी पूर्वक पिटाई कर अपने से अलग कर दिया और उससे सेमी आॅटोमेटिक राइफल छीन ली है।  दोबारा सामने होने पर लवलेश को गोली मारने की धमकी दी गई है। गैंग से बाहर किए जाने पर 50 हजार का इनामी लवलेश अलग-थलग पड़ गया है।  

दस्यु उन्मूलन अभियान से जुड़े पुलिस सूत्रों ने बताया कि कर्वी जिले के मानिकपुर थानान्तर्गत कोड़रिया में पांच लाख 30 हजार के इनामी डकैत बबली कोल का ननिहाल है। अपने मामा के यहां बबली का अक्सर आना-जाना है। जिस वजह से गेैंग के सारे सदस्य मामा के परिवार से परिचित हैं। 50 हजार के इनामी लवलेश कोल तीन दिन पहले गैंग लीडर बबली के मामा के घर पहुंचा। दरवाजा खुलवाने के बाद डकैत लवलेश ने गैंग लीडर ममेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की। मामा के जरिए यह बात गैंग लीडर बबली तक पहुंची। बहन से छेड़छाड़ की बात सुनकर बबली आग बबूला हो गया।

50 हजार का इनामी डकैत लवलेश कोल मूलत: कर्वी जिले के मारकुण्डी थाना क्षेत्र के घाटाकोलान गांव का रहने वाला है। रिश्ते में लवलेश गैंग लीडर पांच लाख 30 हजार के इनामी बबली कोल का सगा साला है। गैंग में लवलेश की स्थिति बेहद मजबूत थी और वह गैंग लीडर बबली का राइट हैण्ड था। बबली के बाद गैंग में लवलेश की ही चलती थी। मगर छेड़खानी की वजह से गैंग से बाहर कर दिए जाने के कारण लवलेश अलग-थलग पड़ गया है। बबली के साथ एक दर्जन से ज्यादा सदस्य साथ में हैं।

अपने राइट हैण्ड लवलेश की हरकत से आग बबूला गैंग लीडर बबली ने समाज के बीच पंचायत बैठाई। पंचायत के सामने गैंग लीडर बबली ने लवलेश को अपने मामा और उसकी बेटी से सबके सामने माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन लवलेश ने गैंग लीडर की बात मानने से इंकार कर दिया। आदेश की नाफरमानी पर पहले से आग बबूला बबली का गुस्सा भड़क उठा। बबली के इशारे पर गैंग के सदस्यों ने लवलेश को बंदूक की बट और डण्डे से बेरहमीपूर्वक पिटाई कर अधमरा कर दिया। सेमी आॅटोमेटिक राइफल छीनने के बाद लहुलुहान हालत में लवलेश को कनवाखोह के जंगल में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि गैंग लीडर बबली ने लवलेश को धमकाया है कि दोबारा सामना हुआ तो जिंदा नहीं छोडूंगा, चाहे सीने पर गोली ही मारनी पड़े। 

तराई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गैंग लीडर बबली और लवलेश कोल के बीच दरार पैदा होने के पहले पूरी गैंग मानिकपुर थाना क्षेत्र के टिकुरी कोलान गांव ेमें सजातीय युवती के बारात में शामिल होने गई। शराब के नशे में गैंग लीडर के अलावा अन्य सदस्यों ने डीजे में जमकर डांस किया। हवाई फायरिंग भी की। लवलेश के द्वारा दागी गई गोली से एक बाराती मरते-मरते बचा। शराब का नशा चढ़ने पर बबली गैंग के सदस्यों ने असलहे के दम पर बारात लेकर आई बोलेरो लूट ली। गैंग के कुछ सदस्य बोलेरो से मानिकपुर कस्बा आए। रात में बंदूक की नोंक पर दुकान खुलवाकर शराब ली। उजाला होने के पहले गैंग सुरक्षित जगह पर पहुंच गया।


तराई के सबसे बड़े इनामी डकैत बबली कोल गैंग ने फूट की खबर से पुलिस ने जंगल में अपना अभियान तेज कर दिया है। मानिकपुर थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के जरिए डकैत बबली के द्वारा लवलेश को पीटे जाने की खबर मिली। पुलिस के पहुंचने के पहले बबली के अलावा घायल लवलेश गांव छोड़ कर जा चुका था।

गैंग में पड़ी फूट का फायदा उठाने के लिए बुधवार को कर्वी कोतवाल साजिद अली खान की अगुवाई में भरतकूप चौकी प्रभारी सुजीत कुमार, शिवरामपुर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र त्रिपाठी, सीतापुर चौकी प्रभारी शेषमणि त्रिपाठी एवं एंटी डकैती की टीम ने भरतकूप, कोल्हुआ, फतेहगंज बार्डर समेत डकैतों के संभावित ठिकानों पर देर शाम तक सघन सर्चिग की। सर्चिग के दौरान पुलिस पार्टी के निशाने पर नवोदित डकैत राजू ठाकुर गिरोह के अलावा अन्य छुटभैया गिरोह भी रहे। पुलिस का कहना है कि कई गिरोहों के बारे में अहम जानकारी मिली है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।



रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com