-->

Breaking News

तुम करों चोरी, हम करें पहरेदारी

कामतेश्वर तिवारी 
रीवा। विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कब कहाँ किसके घर को चोर अपना निशाना बना ले कुछ कहा नही जा सकता? फरियादी जब शिकायत दर्ज कराने जाते हैं तो थाने में बैठे मुंशी उनसे ऐसे सवाल करते हैं जैसे वह खुद चोर हों। लोग पुलिस के इन सवालों से इतना सहन जाते हैं जितना घर में हुई चोरी से नहीं डरते ।

आखिर इस पुलिसिया रवैया में कैसे सुधार होगा? यह सवाल लोगो के मन में घर कर गया हैं। थाने के कप्तान आए दिन सुर्खियों में रहते हैं और उनके अधीनस्थ कर्मी मनमानी पर उतारू हैं। कभी पकड़े गए वाहनों की स्टेपनी थाने से ही बदल दी जाती हैं तो कभी फरियादी मुजरिम की तरह फफकते बिना F.I.R. करवाए थाने से ही प्रार्थना पत्र देकर चले जाते हैं। पूर्व के दर्जनों मामले अभी भी लंबित पड़े हुए हैं और विवेचक फरियादी से मामला निपटाने के दवाब बना रहे हैं। ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। बीते सप्ताह एक एक्सीडेंटल बोलेरो पुलिस द्वारा जप्त की गई थी जिसकी स्टेपनी विवेचक द्वारा बदल कर खुर्द बुर्द कर दिया गया ।


इसी तरह बीते 23 जनवरी को 12 से 1 बजे के बीच तिलक नगर स्थिति जगमोहन पाण्डेय के मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई और चोरी के सामान चोरो द्वारा एक बर्तन भंडार की दुकान पर बेचा गया जिसकी जानकारी फरियादी द्वारा थाना पुलिस को दी गई लेकिन आज दिनांक तक न तो चोरों का पता लगा और ना ही माल बरामद किया गया। उल्टा फरियादी को ही धौस दिखाई गई।

20 अक्टूबर 2016 को दिन दहाड़े चंद्रमंगलम के पास प्रीती चतुर्वेदी का मोबाइल बाइकर्स गैंग लेकर फरार होगया लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रह गई। इन दिनों थाना विश्वविद्यालय पुलिस की निष्क्रियता से आम जनों का विश्वास उठता जा रहा हैं।

बता दें कि उक्त थाना प्रभारी पूर्व में समान थाना के प्रभारी रह चुके हैं जहाँ उनके द्वारा मार पीट से एक युवक के आँख की रोशनी भी चली गई थी जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दखलन्दाजी के बाद इन्हें पनवार का प्रभार दिया गया था जहां से एक खूंखार अपराधी लॉकअप से भाग खड़ा हुआ और पुनः इन्हें विश्विद्यालय का प्रभार दे दिया गया।

पुलिस और जनता के बीच जनसंवाद का वातावरण बनाने के लिए शाशन प्रशाशन द्वारा तरह तरह के प्रयास किये जा रहें हैं लेकिन सब बेमतलब साबित हो रहा हैं। अगर ग्रह मंत्रालय द्वारा पुलिस का टर्न आउट जांच कराया जाए तो सब कुछ सामने आ जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com