वाराणसी में कंगना ने किया ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का पोस्टर लॉन्च
वाराणसी : बॉलीवुड की 'कवीन' कंगना रनौत ने कल वाराणसी में अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का पोस्टर रिलीज किया. पोस्टर लॉन्च के लिए वाराणसी पहुंची कंगना ने ना सिर्फ गंगा आरती की बल्कि गंगा में डुबकी भी लगाई. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें वे गंगा तट पर नजर आ रही है. पिछले काफी दिनों से इस फिल्म की चर्चा हो रही है. फिल्म में कंगना वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं जिनकी साहस की कहानी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा जगरलमुदी कर रहे हैं. फिल्म के पहले पोस्टर में कंगना की हल्की झलक नजर आ रही है जिसे देखकर दर्शकों की उम्मीद इस फिल्म से और बढ़ गई है.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां दशाश्वमेध घाट पर अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन आफ झांसी ' के 20 फुट लंबे पोस्टर का अनावरण किया. फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह प्रसिद्ध योद्धा-रानी के क्रांतिकारी विरासत पर खरी उतरेंगी. कृष द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.
'तनु वेड्स मनु' अभिनेत्री इस फिल्म की लेकर खासा उत्साहित हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही 'बाहुबली' से इस फिल्म का खास कनेक्शन है. दरअसल इस फिल्म की कहानी के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है जिन्होंने 'बाहुबली' की कहानी लिखी है.
बताया जा रहा है कि ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग जून से पहले शुरू हो सकती है. कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें थी कि कंगना इस फिल्म के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रही है.
कंगना ने कहा, ‘मैं यहां आकर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं= भगवान शिव के आर्शीवाद से हमने इसका (पोस्टर) यहां अनावरण किया. इस परियोजना से जुडने के बाद मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी में कुछ बडा हासिल किया है.' अभिनेत्री ने फिल्म की अपनी पूरी टीम के साथ घाट पर शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.
बता दें कि इससे पहले कंगना फिल्म 'रंगून' में नजर आई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बताया जा रहा है कि इस फिल्म से कंगना एकबार फिर धमाकेदार वापसी कर सकती हैं. ऐसा पहली बार होगा जब कंगना रीयल लाईफ के किरदार की भूमिका निभाती नजर आयेंगी. खबरों की मानें तो कंगना ने खुद को इस किरदार में ढालने के लिए कई बदलाव किये हैं.
रानी लक्ष्मीबाई का असली नाम मणिकर्णिका था और 1828 में वाराणसी के एक ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था. इस वजह से ही फिल्म के पहले आधिकारिक पोस्टर का यहां अनावरण किया गया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com