-->

Breaking News

अतिक्रमण की चपेट में रीवा फ्लाई ओवर

रीवा : सिरमौर चौराहे की फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जमीन धीरे-धीरे करके अतिक्रमण की चपेट में आने लगी है। उक्त जमीन पर ठेला व्यापारी सहित टैक्सी संचालकों का कब्जा हो गया है। जिसके चलते सिरमौर चौराहे की सड़क न सिर्फ अघोषित जाम का शिकार हो रही है बल्कि इस अव्यवस्था के तहत सड़क पर लगातार अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है।

शहर के मुख्य मार्ग होने के कारण हर समय वाहनों का दवाब बना रहता है। ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण हो जाने से समस्या बढ़ने लगी है। उक्त फ्लाई ओवर बनाए जाने के सथ ही नीचे की खाली पड़ी जमीन को सुव्यवस्थित बनाया गया था जिससे बाजार जरूरी कार्य से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन की पार्किंग उक्त स्थान पर कर सकें, लेकिन पार्किंग स्थल अब धीरे-धीरे व्यवसायिक स्थल के रूप में तब्दील हो गया है। 


सिरमौर चौराहे से न्यू बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले मार्ग में सड़क के एक ओर एलआईसी कार्यालय और बैंक का हेड आॅफिस संचालित है। तो दूसरी ओर दो-दो स्कूलें भी होने के साथ ही कन्या स्कूल भी संचालित हो रही है। फ्लाईओवर बन जाने के बाद नीचे से जाने वाला मार्ग सकरा है।

वहीं जो भी स्थान पार्किंग स्थल के रूप में चिंहित किया गया है उक्त स्थान छोटा होने के कारण वाहन और ठेला खड़े होने के साथ ही आटो चालक अपनी आटो खड़ी करके यात्री भरते हैं। ऐसी स्थिति में नीचे से जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरूद्घ हो जाता है। जिस मंशा को लेकर फ्लाईओवर बनाया गया था कि ट्राफिक समस्या दूर होगी, लेकिन अव्यवस्था के चलते यह समस्या समाप्त होने की बजाय और बढ़ने लगी है। 

फ्लाईओवर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए ननि प्रशासन ने उसे पार्किंग स्थल का रूप दिया था। जहां 4 पहिया वाहन खड़े होने पर वाहन चालक से 5 रुपए शुल्क के रूप में निर्धारित किया गया है। लेकिन पार्किंग का ठेका चलाने वाला ठेकेदार अच्छा मुनाफा कमाने के चक्कर में उक्त स्थान को अतिक्रमण की भेंट चढ़ा रहा है। पार्किंग स्थल पर टैक्सी वाहन के साथ ही ठेला व्यापारियों को वह स्थान देकर उनसे अच्छा खासा पैसा वसूली कर रहा है। बताया जा रहा है कि 15 से 20 रुपए टैक्सी और ठेला संचालकों से वह वसूली कर रहा है। जिसके चलते आम आदमियों के वाहन पार्किंग की बजाय व्यवसायिक वाहन और ठेला व्यापारियों को स्थान सुरक्षित किए हुए है।





रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com