-->

हेलीकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बचे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

लातूर : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग होने की खबर है। घटना महाराष्ट्र के लातूर में हुई। हालांकि दुर्घटना में सीएम बाल-बाल बच गए और वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर टेकऑफ कर रहा था। इस दौरान तकनीकी खराबी आ जाने के कारण क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने हवा के तेज रुख की वजह से हेलीपैड पर लौटने का फैसला किया। अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान वह हेलीपैड के पास कुछ इलेक्ट्रिकल तारों में उलझ गया और सीधे नीचे गिर गया।

सीएम दो दिन के लातूर दौरे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 4 लोग सवार थे। सीएम दो दिन के लातूर दौरे पर हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “लातूर में हमारे हेलीकॉप्टर के साथ हादसा हो गया। मैं और मेरी टीम सुरक्षित है। फिक्र की कोई बात नहीं।”


#WATCH: Dramatic visuals of crash-landing of Maharashtra CM Devendra Fadnavis's chopper in Latur, CM and team escaped unhurt. pic.twitter.com/xTikKyvkhg
— ANI (@ANI_news) May 25, 2017


सीएम ने कहा, “भाग्यवश, महाराष्ट्र के 11 करोड़ से ज्यादा लोगों की दुआएं मेरे साथ थी, जो मुझे जरा भी चोट नहीं आई। मेरे मीडिया सलाहकार केतन पाठक को हल्की चोटें आईं है।” उन्होंने बताया कि उनका चेकअप भी किया जा चुका है और सब कुछ ठीक है। सीएम ने कहा कि इस हादसे की जांच ती जाएगी। फडणवीस ने कहा, “यह नया हेलीकॉप्टर था। अभी 6-7 साल पुराना ही था, इसे नया ही माना जाएगा। DGCA इस मामले की जांच करेगा।”

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक दुर्घटना थी और हेलीकॉप्टर को काफी क्षति पहुंची है। मुख्यमंत्री राज्यभर के किसानों से संपर्क बढ़ाने के लिए भाजपा के ‘‘शिवार संवाद सभा’में शिरकत करने के लिए लातूर गए थे।  हाल ही में विदर्भ क्षेत्र के गढ़चिरौली की यात्रा के दौरान भी उनके हैलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आई थी जिसके बाद उन्हें नागपुर के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी थी।

With the blessings of people of Maharashtra and Nation, I'm safe.
My team is fine too.
Please do not believe any rumours. pic.twitter.com/4B7OUmD0ss
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 25, 2017



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com