-->

Breaking News

'ट्यूबलाइट' का धमाकेदार टीजर हुआ जारी, देखें वीडियो...

नई दिल्‍ली: 'बाहुबली 2' के जादू ने भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हों, लेकिन बाहुबली की इस आंधी में भी सलमान खान के फैन्‍स उनकी 'ट्यूबलाइट' जलने का इंतजार कर रहे थे. पिछले 5 दिनों से सलमान खान की इस फिल्‍म के टीजर का इंतजार हो रहा था और सोशल मीडिया पर लोग 'भाईजान' की इस फिल्‍म की एक झलक देखना चाहते थे. गुरुवार शाम को आखिरकार यह इंतजार खत्‍म हुआ और 'ट्यूबलाइट' का टीजर रिलीज हो गया. इस टीजर ने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. डायरेक्‍टर कबीर खान की इस नई फिल्‍म में सलमान खान काफी मासूमियत भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस टीजर की शुरुआत तो युद्ध से सीन्‍स से होती है लेकिन ऐसे में सलमान आपको इस सब से जुदा काफी मसूम नजर आ रहे हैं.

इस फिल्‍म में एक बार फिर सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी उनके साथ नजर आएंगे. सलमान की इस फिल्‍म के टीजर को देखते ही लोगों को 'बजरंगी भाईजान' वाले सलमान की याद आ गई. फिल्म में सोहेल खान सेना का जवान बने दिख रहे हैं. वहीं सलमान गले में जूते लटका कर भागते हुए, बेहद मासूमियत भरे अंदाज में सलामी देते हुए, बच्‍चों के साथ खेलते हुए, नाचते हुए नजर आ रहे हैं.


गुरुवार को देर शाम रिलीज हुए इस टीजर को अभी तक 35 लाख (सुबह आठ बजे तक) से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. टीजर में जहां एक ओर भारतीय जवान बंदूक ताने दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीनी सेना नजर आ रही है. कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी तीसरी बार इस फिल्‍म में साथ काम कर रही है. इससे पहले एक्‍टर-डायरेक्‍टर की यह जोड़ी 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्‍में दे चुकी है.

यहां देखें सलमान खान की फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' का टीजर -

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com