रीजनल डीजी वार्ता 8 मई से शुरू, भोपाल में होगी पहली वार्ता
उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि
ग्वालियर। काॅन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौघोगिकी संस्थान के संयुक्त प्रयास में रीजनल डीजी वार्ताओं का कार्यक्रम मध्यप्रदेश में 8 मई से प्रारंभ हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के पूर्व 1 मई से 30 जून तक 60 दिवस में मध्यप्रदेश के लाखों व्यापारियों को जागरूक करने के उद्धेश्य से केन्द्र सरकार के संस्थान और काॅन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा रीजनल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी काॅन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, संयोजक राधेश्याम माहेश्वरी, महासचिव भूपेन्द्र जैन, भोपाल इकाई के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, संगठन महामंत्री रमाकान्त तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि 8 मई सोमबार को प्रातः 10.30 बजे होटल अशोका लेक व्यू,श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित होने वाली इस कैशलेस अर्थ व्यवस्था एवं एक राष्ट्र एक कर व्यापार प्रणाली पर व्यपारियों को जागरूक करने के लिये विषय विशेषज्ञ उपस्ध्थित रहेंगे व सूचना प्रौधोगिकी संस्थान के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
एक कदम कैशलैस अर्थ व्यवस्था एवं एक राष्ट्र एक कर व्यवस्था की ओर देश को ले जाने के लिये मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता उपस्घ्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में भोपाल, विदिशा, सीहोर, आश्टा, होशंगाबाद, छिंदबाडा,बैतूल आदि जिलों के व्यापारी, ग्वालियर से प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र जैन, शिवपुरी से पवन जैन सहित अनेक व्यापारी भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार की डीजी वार्ता इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित होंगी। 13 मई को इसका अगला चरण इन्दौर में होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com