स्वच्छ्ता का प्रमाण पत्र जनता से लो कमिश्नर.. सरकार से नहीं : शिव सिंह
कामतेश्वर तिवारी
रीवा। शहर को स्वच्छता अभियान के तहत एवार्ड मिलने पर जनता दल सेक्युलर के प्रदेशाध्यक्ष शिव सिंह अधिवक्ता ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि शहर की स्वच्छ्ता का प्रमाण पत्र निगम कमिश्नर को लेना हैं तो वह जनता से ले। दिल्ली में अवार्ड प्राप्त करने से शहर स्वच्छ नहीं हो जाएगा।
सिंह ने एवार्ड को रीवा शहर के लिए धोखा बताते हुए कहा कि सी.एम शिवराज की तरह कागजी आंकड़े दिखाकर व दिल्ली में बैठे अधिकारियों को संपत्तिकर वसूली राशि भेट चढ़ा कर कलेक्टर , आयुक्त व निगम महापौर ने रीवा को टॉप 38 में स्थान दिलाया हैं। यदि शहर का स्वछता एवार्ड आयुक्त को लेना हैं तो उन्हें नगर की जनता से लेना चाहिए। जद नेता ने यह भी कहा कि स्वच्छता का मापदण्ड करने वाले कितने भ्रष्टाचारी हैं, रीवा को एवार्ड मिलने से पता चल गया हकीकत क्या हैं। रीवा का प्रत्येक नागरिक जानता हैं तथा समाचार पत्र भी लगातार गंदगी का अम्बार प्रकाशित कर रहें हैं।
सिंह ने आगे कहा कि निगम कमिश्नर की सोच व कार्य करने का तरीका तो अच्छा हैं लेकिन वो भी महापौर की तरह झूठी बाजीगरी में विश्वास कर जनता को गुमराह करेंगे यह कल्पना नहीं थी। महापौर को उनके वार्ड की गलियां नहीं मालूम लेकिन वह भी प्रमाण-पत्र लेने पहुंच गई। आज शहर गंदगी से बजबजा रहा हैं, गंभीर बीमारियां फैल रही हैं, कचरा उठाने वाला वाहन सी एम शिवराज का प्रचार कर रहा हैं, कचरा तो एक बहाना हैं। श्री सिंह ने कहा कि जिस दिन शहर पूर्णता: स्वच्छ हो जाएगा उस दिन जनता कमिश्नर को वार्ड वार्ड बुला कर एवार्ड देगी और अभिनंदन करेगी लेकिन अभी एक नम्बर के हकदार भी नहीं हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com