-->

मां की मौत के बाद भी घंटों शव से लिपटा रहा मासूम, पीता रहा दूध

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बड़ी ही मन को झंझोड़ने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह जिले की मलैया मिल फाटक के पास एक महिला का शव मिला। शव के समीप एक मासूम बच्चा भी मिला है। बच्चा सही सलामत हालत में है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।  इसकी जानकारी दमोह से होकर भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन प्रबंधक को दी और उन्होंने जीआरपी पुलिस को सूचित किया।उसके पास से एक 500 का नोट और 70 रुपए मिले हैं। उसके पास मिले पर्स के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो, टीकमगढ़ की होगी। पर्स पर टीकमगढ़ के ज्वैलर्स की दुकान का नाम लिखा हुआ है। महिला परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

माना जा रहा है की महिला ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरी होगी। उसकी नाक और कान से निकले खून से अंदाजा लगाया गया कि हादसे के कारण उसे अंदरुनी चोटें आईं होंगी। महिला ट्रेन से गिरने के कारण बेसुध हो गई होगी, जिससे बच्चा रोने लगा। जब महिला की थोड़ी-बहुत चेतना लौटी, तो उसने मदद की उम्मीद तक भूख-प्यास से बिलखते बच्चे को बिस्किट दिया और उसे छाती से चिपकाकर दूध पिलाने लगी। महिला के पास ही बिस्किट का पैकेट मिला है। हालांकि इसी दौरान महिला की मौत हो गई। बच्चा अपनी मां की मौत से बेखबर छाती से चिपका दूध पीते मिला। फिलहाल बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हद तो तब हो गई जब शव के साथ मासूम बच्चा अस्पताल पहुंचा, तो जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए ओपीडी की पर्ची के लिए 10 रुपए की मांग की जाती रही, 30 मिनट तक यह स्थिति देख नगर के कल्लू तिवारी नामक युवक ने 10 रुपए जमा कराए।तब बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जा सका।यहां बुधवार सुबह मानवता भी शर्मसार हो गई। लोग इस नजारे का वीडियो बनाते रहे और फोटो खींचते रहे, लेकिन काफी देर तक कोई उस महिला को उठाकर अस्पताल तक नहीं पहुंचा पाया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com