IPL में अबतक के सबसे तेज 10 अर्धशतक
नई दिल्ली। आईपीएल के ताबड़तोड़ क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और पूराने टूटते हैं। इस टूर्नामेंट के 10वें चरण में भी लगातार रिकॉर्डों की बारिश हो रही है। किसी टीम का कोई नया खिलाड़ी छा रहा है तो किसी टीम में स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद भी जीत नसीब नहीं हो रही है। रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला जारी है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है खिलाड़ियों का जोश दोगुना होता जा रहा है।
आरसीबी के खिलाफ बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने कई रिकॉर्ड बनाएं जिसमें सबसे खास रहा सुनील नारायण का अर्धशतक। सुनील ने मात्र 15 गेंदों में पचासा बना डाला।
सुनील नारायन का 15 में 50 का धमाका
IPL 10 में सुनील नारायन ने RCB के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर एक रेकॉर्ड भी अपने नाम किया। सुनील ने महज 15 गेंद में 50 रन बनाकर IPL के अब तक के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
यूसुफ ने भी बनाएं है 15 में 50
IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रेकॉर्ड यूसुफ पठान के भी नाम है। यूसुफ ने भी 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 बॉल में 50 रन बनाए थे।
रैना की तूफानी पारी
सुरेश रैना ने 2014 में चेन्नै सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 16 रन में ताबड़तोड़ 50 रन बनाए थे।
क्रिस गेल का कहर
वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम भी तेज अर्धशतक का रेकॉर्ड है। गेल ने RCB की तरफ से खेलते हुए 17 बॉल में 50 रन 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाए थे।
गिलक्रिस्ट का धमाल
IPL 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने 17 बॉल में धुआंधार पारी खेलते हुए ठोक डाले थे 50 रन।
मॉरिस की मारक पारी
IPL 2016 में क्रिस मॉरिस ने भी ऐसी ही एक ताबड़तोड़ पारी खेल तेज-तर्रार अर्धशतक जमाया था। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए मॉरिस ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।
पोलार्ड का पावर
सबसे तेज अर्धशतक मारने वालों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरेन पोलार्ड भी हैं। पोलार्ड भी KKR के खिलाफ 17 गेंद में 50 रन IPL 2016 में ठोंक चुके हैं।
उथप्पा भी हैं ऊपर
IPL 2010 में RCB के खिलाफ 19 गेंदों में 50 रन बनाने का रेकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम है।
मिलर की कीलर पारी
किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर भी 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बना चुके हैं। मिलर ने IPL 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह तूफानी पारी खेली थी।
क्रिस लिन का कारनामा
IPL 10 में क्रिस लिन ने भी KKR की तरफ से खेलते हुए 19 गेंद में 50 रन बनाए हैं। गुजरात लायंस के खिलाफ लिन ने यह पारी खेली थी।
नोट- आंकड़े 7 मई तक के
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com