जब PM मोदी को सिरफिरा बोल गए राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता
भोपाल : MP के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की जुबान सोमवार को उस वक्त फिसल गई जब तारीफ करते-करते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिरफिरा कह दिया। शहर के एक निजी होटल में डिजी धन विषय पर आयोजित सेमीनार में गुप्ता ने कहा, नोटबंदी का ये फैसला बहुत कठिन था। हम लोग उस रात ग्वालियर में बैठे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों का कोई कार्यक्रम था, जैसे ही फैसला सुना तो लगा एेसा निर्णय करने की कोई हिम्मत कैसे कर सकता है। फिर लगा नरेंद्र मोदी जैसा सिरफिरा ही एेसे फैसले कर सकता है।
गुप्ता ने बाद में अपने बयान को संभालते हुए कहा, पीएम मोदी देश हित को सबसे आगे रखते हैं, इसलिए इस प्रकार के कठोर फैसले ले पाते हैं। राजनीति में इस तरह के फैसले लेना अपने आप में बहुत कठिन काम है। गुप्ता के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा, मंत्री ने सच स्वीकारते हुए साहस का काम किया है। इसके लिए मंत्री गुप्ता बधाई के पात्र हैं। वहीं भाजपा की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com