1 जुलाई को गोवा की यात्रा पर जायेंगे अमित शाह
पणजी: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक जुलाई से गोवा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और राज्य में स्थानीय नेतृत्व के साथ पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आज यह जानकारी दी. इस साल फरवरी में राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद शाह की यह दूसरी गोवा यात्रा होगी.
दक्षिण गोवा से भाजपा सांसद नरेंद्र सवाईकर ने बताया, अमित शाहजी पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिये यहां आ रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विधायकों से बातचीत करेंगे. राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कम सीटें मिलने के बावजूद भाजपा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और निर्दलीयों के साथ गठबंधन सरकार के गठन में सफल रही.
अप्रैल में राज्य की यात्रा के दौरान शाह को पांच राज्यों में से चार में पार्टी के जीत हासिल करने पर सम्मानित किया गया था. इस साल के शुरू में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पार्टी का आधार मजबूत करने के उद्देश्य से शाह ने हाल में महाराष्ट्र की यात्रा की थी. वर्ष 2019 के आम चुनावों से पहले पार्टी को और मजबूती प्रदान करने के अपने प्रयास के तहत शाह अपने 110 दिनों के यात्रा कार्यक्रम में सभी राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com