ईद पर बना 'हिंदू-मुस्लिम' एकता का ये VIDEO क्या देखा आपने
''एक छोटा सा वर्ड है... थोड़ी हिम्मत करो और बोल डालो'', एक पत्नी अपने पति से ईद के मौके पर ये शब्द कहती है तो शरीर में एक सिरहन सी पैदा हो जाती है.
ईद मुस्लिमों का वो त्योहार जिसमें लोग गले मिलते हैं. खुशियां बांटते हैं और पुराने गिले-शिकवों को भूला देते हैं. नफरत और दुश्मनी की भावना से उबर कर समाज के सुकून को बनाए रखने में ये विज्ञापन एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.
घड़ी डिटर्जेंट का बनाया गया ये विज्ञापन कुछ इस तरह शुरू होता है. बीवी शौहर से पूछती है, इस ईद पर घर कौन-कौन आ रहा है? शौहर जवाब देता है वही अपना गैंग.
इस पर बीवी पूछती है कि उनके अलावा और कौन? शौहर कहता है, बहुत टाइम हो गया, अब वो लोग क्या सोचते होंगे. तब बीवी उसको सलाह देती है कि एक छोटा सा ही तो वर्ड है बोल डालो.
बीवी की बात सुनकर शौहर फ़ोन लगाता है और सबको सॉरी बोलने लगता है. दोस्त के साथ बिताए पुराने पल याद करता है. और उसे घर बुलाता है. इस एड में असली रंग तब आता है जब उसका एक हिंदू दोस्त करण उससे सॉरी बोलने चला उसके घर चला आता है.
करण कहता है, ‘सुना है दुनियाभर में सॉरियां बांट रहे हो तुम. हम भी आ गए.’
करण का ये डायलॉग सुनते ही शरीर में एक सिरहन दौड़ जाती है और दिमाग में सिर्फ यही ख्याल आता कि क्या हमारा सारा समाज ऐसा ही नहीं हो सकता. दिल से मांगी गई एक सॉरी से हम सब गिले-शिकवे क्यों नहीं भूल जाते हैं.
विज्ञापन कुछ इस तरह खत्म होता है. इस ईद सारे मैल धो डालो, एक सॉरी ही तो है बोल डालो.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com