-->

Breaking News

नगरपालिका बिजुरी के वार्ड क्रमॉक 10 में फैली गंदगी

अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा
नगरपालिका बिजुरी के वार्ड क्रमॉक 10 अली नगर के रहवासियों ने नाली निकासी  ब्यवस्था न होने व जाम पडी नाली  में मलमा व कचरे के ढेर से उत्पन्न हो रहे गंदगी के कारण मच्छरों मक्खियों का प्रकोप वार्ड में बढने से गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की समस्या को लेकर नगरपालिका बिजुरी के मुख्यनगरपालिका को अधिकारी ज्ञापन सौंपकर मॉग किया गया था कि बरसात से पूर्व नाली निकासी की समुचित ब्यवस्था के साथ जाम पडी नालियों का साफ सफाई कराते हुए समस्या से निजात दिलाया जाए।
तत्संबध में नगरपालिका बिजुरी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से वार्डवासियों ने बताया कि अली नगर में नगरपालिका बिजुरी द्वारा हाल ही में ष्शिवबाबू ष्षुक्ला के मकान से लेकर खेडिया पेट्रोल पंप तक कॉक्रीट सडक का निर्माण कार्य कराया गया है। सडक तो नगरपालिका द्वारा बना दिया गया किन्तु सडक के किनारे से गई नाली को कहीं आधा अधूरा  तो कहीं नाली को पूरी तरह से रेत मिटटी व कचरे के ढेर से पाटकर छोड दिया गया है मसलन नाली जाम होकर बजबजा गई है जिससे अली नगर में दुर्गन्ध के साथ गंदगी ने पैर पसार लिया है जिससे मच्छरों का का प्रकोप वार्ड में बढ गया है। बताया गया कि मच्छरों व गंदगी के प्रकोप से वार्ड में  गंभीर बीमारियों ने जन्म ले लिया है जिससे वार्डवासी आये दिन परेश्षान रहते हैं।
वार्डवासियों के अनुसार अली नगर में दो छोर से नाली है एक रामभजन तिवारी के मकान के सामने से, दूसरा शिवबाबू शुक्ला के मकान के सामने से जो खेडिया पेट्रोल पंप की ओर गई है जिसमें कोई निकासी नही है नाली का पानी नाली में ही रहता है तथा जाम होकर गंदगी का आलम निर्मित कर वार्डवासियों के गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। बताया गया कि यह समस्या वर्षों से है जिसका समाधान नगरपालिका बिजुरी द्वारा अब तक नही किया जा सका है मसलन वार्ड में आक्रोश्ष का वातावरण उमड रहा है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com