प्रभारी मंत्री संजय पाठक द्वारा नवनिर्मित बिजुरी नगरपालिका भवन व अन्य कार्यो का किया लोकार्पण वहींं हितग्राहियो को दिया लाभ
अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा
बिजुरी द्वारा दिनांक 5 जून को आयोजित जन समस्या निर्वारण शिविर व लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे प्रदेश शासन के सुक्ष्म लघु एंव मध्यम उद्यम मंत्री तथा अनूपपुर जिले के पालक मंत्री संजय पाठक द्वारा तीन करोड़ उन्हत्तर लाख रू. की लागत वाले सात कार्यो का लोकापर्ण किया गया।कार्यक्रम में करीब दो घण्टे विलंब से पधारे प्रभारी मंत्री संजय पाठक जैसे ही बिजुरी नगर के सीमा पर प्रवेश हुए नगर के सैकड़ो भाजपा के युवा लड़के वाइक रैली से कार्यक्रम स्थल तक सन्जू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्वागत किये।प्रभारी मंत्री भी युवाओ के उत्साह को उस समय दूना कर दिया जब वे भी युवाओ के बाइक रैली में अपनें वाहन से उतरकर स्वंय ही बाइक चलाते हुए पहुचे।कार्यक्रम स्थल में प्रभारी मंत्री व आये हुए अतिथियो को नगरपालिका परिषद द्वारा फूलमाला से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरूवात की गई। सर्वप्रथम क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा नगर की समस्याओ को अपने भाषण के द्वारा अवगत करातते हुए प्रभारी मंत्री से समस्या के समाधान की मांग की।वही क्षेत्र के विधायक मनोज अग्रवाल ने भी नगर के पानी समस्या व बहेराबोंध ग्राम पंचायत में व्याप्त पानी के समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री से त्वरित कार्यवाही करने की मांग की। तत्पश्चात नगर के समाजसेवी भाजपा नेता रमेश गुप्ता द्वारा नगर की समस्याओ का ज्ञापन सौपते हुए नगर की तहसील का दर्जा,स्टेडियम, महाविद्यालय भवन, तहसील भवन, सहित कई जनहित मांग प्रभारी मंत्री के पास रखी। प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने भी नगर की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।वही प्रभारी मंत्री ने बताया कि बिजुरी नगर को जल संवर्धन योजन के तहत मुख्यमंत्री जी द्वारा 17.5 करोड़ रू. मजूंर किये गये है।जिसे केवई नदी से जोड़ा जायेगा। मंचीय कार्यक्रम के प्श्चात प्रभारी मंत्री द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित करीब 102 लाख रू. की लागत से बनायया गया नगरपालिका भवन ,72 लाख की लागत से नर्मित बस स्टेण्ड,64 लाख की लागत से बनाये गये उद्यान,52 लाख की लागत से निर्मित मुक्तिधाम,7.48 लाख की लागत से बनाये गये सामुदायिक भवन, 65 लाख की लागत से निर्मित स्टाप डेम, तथा आगनवाड़ी केन्द्रो का लोकापर्ण किया गया।इसी तरह बिजुरी गनरपालिका में आयोजित लोक कल्याण शिविर में 1500 से अधिक हितग्राहियो को प्रभारी मंत्री ने लाभवित्ां किया ।जिसमें मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अन्तर्गत 25 हितग्राही,बीपीएल सुची में 14 हितग्राही का नाम जोड़ा गया।14 हितग्राहियो का भवन सनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना का लाभ,05 हितग्राहियो को जन्म प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियो को मृत्यु प्रमाण पत्र,17 हितग्राहियो को समान्य राशन कार्ड, पथ विक्रय करने वाले 7 हितग्राहियो को 16,38 हितग्राहियो को लाडली लक्ष्मी योजना, 1369 हितग्राहिये को शौचालय आवंटन, उज्जवला योजना में 05 हितग्राहियो को ,10 हितग्राहियो को स्वच्छता किट का वितरण,राष्ट्रीय परिवारसहायता के 1 हितग्राहीको तथा 4 दिव्यागो को उपकरण वितरित किये गये।कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष,अनूपपुर विद्यायक, विधायक कोतमा , पूर्वविधायक जुगल किशोर गुप्ता,पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, अनिल गुप्ता विध्ंय विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष, कांतमा नगरपालिका अध्यक्षरा, बृजेश गौतम, रामदास पुरी,अजय शुक्ला, बिजुरी नगरपालिका अध्यक्ष , कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील जैन, सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल मंचीय संचालन सीईओ कोतमा द्वारा किया गया।
बिजुरी द्वारा दिनांक 5 जून को आयोजित जन समस्या निर्वारण शिविर व लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे प्रदेश शासन के सुक्ष्म लघु एंव मध्यम उद्यम मंत्री तथा अनूपपुर जिले के पालक मंत्री संजय पाठक द्वारा तीन करोड़ उन्हत्तर लाख रू. की लागत वाले सात कार्यो का लोकापर्ण किया गया।कार्यक्रम में करीब दो घण्टे विलंब से पधारे प्रभारी मंत्री संजय पाठक जैसे ही बिजुरी नगर के सीमा पर प्रवेश हुए नगर के सैकड़ो भाजपा के युवा लड़के वाइक रैली से कार्यक्रम स्थल तक सन्जू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्वागत किये।प्रभारी मंत्री भी युवाओ के उत्साह को उस समय दूना कर दिया जब वे भी युवाओ के बाइक रैली में अपनें वाहन से उतरकर स्वंय ही बाइक चलाते हुए पहुचे।कार्यक्रम स्थल में प्रभारी मंत्री व आये हुए अतिथियो को नगरपालिका परिषद द्वारा फूलमाला से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरूवात की गई। सर्वप्रथम क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा नगर की समस्याओ को अपने भाषण के द्वारा अवगत करातते हुए प्रभारी मंत्री से समस्या के समाधान की मांग की।वही क्षेत्र के विधायक मनोज अग्रवाल ने भी नगर के पानी समस्या व बहेराबोंध ग्राम पंचायत में व्याप्त पानी के समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री से त्वरित कार्यवाही करने की मांग की। तत्पश्चात नगर के समाजसेवी भाजपा नेता रमेश गुप्ता द्वारा नगर की समस्याओ का ज्ञापन सौपते हुए नगर की तहसील का दर्जा,स्टेडियम, महाविद्यालय भवन, तहसील भवन, सहित कई जनहित मांग प्रभारी मंत्री के पास रखी। प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने भी नगर की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।वही प्रभारी मंत्री ने बताया कि बिजुरी नगर को जल संवर्धन योजन के तहत मुख्यमंत्री जी द्वारा 17.5 करोड़ रू. मजूंर किये गये है।जिसे केवई नदी से जोड़ा जायेगा। मंचीय कार्यक्रम के प्श्चात प्रभारी मंत्री द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित करीब 102 लाख रू. की लागत से बनायया गया नगरपालिका भवन ,72 लाख की लागत से नर्मित बस स्टेण्ड,64 लाख की लागत से बनाये गये उद्यान,52 लाख की लागत से निर्मित मुक्तिधाम,7.48 लाख की लागत से बनाये गये सामुदायिक भवन, 65 लाख की लागत से निर्मित स्टाप डेम, तथा आगनवाड़ी केन्द्रो का लोकापर्ण किया गया।इसी तरह बिजुरी गनरपालिका में आयोजित लोक कल्याण शिविर में 1500 से अधिक हितग्राहियो को प्रभारी मंत्री ने लाभवित्ां किया ।जिसमें मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अन्तर्गत 25 हितग्राही,बीपीएल सुची में 14 हितग्राही का नाम जोड़ा गया।14 हितग्राहियो का भवन सनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना का लाभ,05 हितग्राहियो को जन्म प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियो को मृत्यु प्रमाण पत्र,17 हितग्राहियो को समान्य राशन कार्ड, पथ विक्रय करने वाले 7 हितग्राहियो को 16,38 हितग्राहियो को लाडली लक्ष्मी योजना, 1369 हितग्राहिये को शौचालय आवंटन, उज्जवला योजना में 05 हितग्राहियो को ,10 हितग्राहियो को स्वच्छता किट का वितरण,राष्ट्रीय परिवारसहायता के 1 हितग्राहीको तथा 4 दिव्यागो को उपकरण वितरित किये गये।कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष,अनूपपुर विद्यायक, विधायक कोतमा , पूर्वविधायक जुगल किशोर गुप्ता,पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, अनिल गुप्ता विध्ंय विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष, कांतमा नगरपालिका अध्यक्षरा, बृजेश गौतम, रामदास पुरी,अजय शुक्ला, बिजुरी नगरपालिका अध्यक्ष , कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील जैन, सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल मंचीय संचालन सीईओ कोतमा द्वारा किया गया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com