-->

Breaking News

मकान के नीव की खुदाई में निकली 4 हजार साल पुरानी देवी प्रतिमा

भवन निर्माण के लिए चल रही नींव की खुदाई के बीच अचानक मूर्ति से फावड़ा जा टकराया। जब खुदाई की गई तो वहां अष्टभुजी देवी की प्रतिमा बाहर मिली। देखने में सहज लग रही प्रतिमा को जमीन मालिक ने छुपाने का प्रयास किया। हालांकि मूर्ति की सूचना पुलिस तक पहुंच ही गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को जब्त कर लिया है। साथ ही इसकी सूचना पुरातत्व विभाग भेज दी है।

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि मड़वा गांव में महेश कुमार अपने घर का निर्माण कार्य कराने के लिए नींव खुदवा रहे थे। जमीन के अंदर तकरीबन 4 फीट पर एक श्रमिक का फावड़ा मूर्ति से टकरा गया। उक्त श्रमिक ने जब जमीन खोदकर उसे बाहर निकाला तो वह अष्टभुजी माता की प्रतिमा थी। प्रतिमा बेहर कीमती है। कारण यह है कि पूरी प्रतिमा अष्टधातु की बनी हुई है। जिसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को भेजी जा चुकी है। पुरातत्व विभाग ही मूर्ति के संबंध में बताएगा।

4 हजार साल पुरानी है मूर्ति
पुरातत्व विभाग के उप संचालक पीसी महोबिया ने बताया कि यह मूर्ति तकरीबन 4 हजार साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि वैष्णों काल में राजा-महाराजाओं द्वारा अष्टधातु से मूर्ति निर्माण का कार्य कराया जाता था। 9वीं शताब्दी में कर्चुली काल के दौरान इन मूर्तियों का स्थान पाषण प्रतिमाओं ने ले लिया था। जिसके बाद इन मूर्तियों को सुरक्षित रखा जाने लगा था। कुछ लोगों ने इसके धातु की कीमत को समझते हुए इसे छुपाकर रखा था। उन्हीं में से शायद एक प्रतिमा यह भी है। इस संबंध में और भी जांच की जा रही है।

मूर्ति को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचित किया जा चुका है। अगली कार्रवाई पुरातत्व विभाग द्वारा की जाएगी।
सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी, गोविंदगढ़

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com