-->

Breaking News

भोपाल से सतना, रीवा तक उड़ान शुरू करेगा एयर इंडिया

रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान के तहत भोपाल को छोटे शहरों से जोड़ने का प्रस्ताव

भोपाल। एयर इंडिया ने केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत राजधानी भोपाल से छोटे शहरों तक उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में सतना एवं रीवा के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में उड़ान योजना शुरू की है। इसका मकसद आम आदमी का सस्ती हवाई यात्रा का सपना पूरा करना है। योजना के तहत एक घंटे की हवाई यात्रा के लिए अधिकतम 2500 रुपए किराया लेने का प्रस्ताव है। वर्तमान में राजधानी से सतना एवं रीवा के लिए कोई विमान सेवा उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए एयर इंडिया अपनी सहयोगी कंपनी अलायंस एयर का विमान चलाने पर विचार कर रही है। अलायंस एयर देश के कुछ क्षेत्रों में उड़ान योजना के तहत विमान सेवा शुरू कर चुकी है। 1800 रुपए होगा किराया प्रस्तावित उड़ान में बेसिक किराया 1800 रुपए होगा। पैसेंजर सर्विस फीस एवं सर्विस टैक्स जोड़कर किराया 2500 से कम ही रहेगा। इस मार्ग पर छोटा एटीआर विमान चलाया जाएगा। सतना एवं रीवा में बड़े विमान उतरने की व्यवस्था नहीं है। रन-वे छोटे होने के कारण वहां एयर टैक्सी एवं एटीआर विमान ही लैंड हो सकते हैं। एयर इंडिया भविष्य में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अन्य छोटे शहरों को भी रीजनल उड़ान योजना से जोड़ेगा।

चेयरमैन से हुई है चर्चा
मध्यप्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उड़ान योजना के तहत हम प्रदेश में एक उड़ान शुरू कर चुके हैं। भोपाल से सतना एवं रीवा तक उड़ान प्रारंभ करने के लिए चेयरमैन अश्विनी लोहानी से चर्चा हुई है। स्वीकृति मिलना बाकी है। - विश्रुत आचार्य, रीजनल मैनेजर मप्र छग एयर इंडिया

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com