-->

Breaking News

रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर रेल ओवरब्रिज का भूमिपूजन

रीवा। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा-सीधी नई बीजी रेल लाइन पर गोविन्दगढ़ के समीप 7 करोड़ 24 लाख 79 हजार रुपये की लागत से बनने वाले करीब 610 मीटर लम्बे रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा अब महानगरों से जुड़ जायेगा। ट्रेनों का आवागमन बढ़ने से उद्योगों की स्थापना होगी। जिससे लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।

मंत्री शुक्ल ने अपने उद्बोधन में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि रीवा को विकास की दृष्टि से प्रथम स्थान पर ले जाने का पूरा प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बाणसागर जलाशय के बन जाने से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है और कृषक समृद्ध हुए हैं। इस पुल के बन जाने से जनता को आवागमन की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और आर्थिक समृद्धि एवं विकास को गति मिलेगी।

भूमि पूजन के अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने भी उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया। इस दौरान एसडीएम के पी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्थानीयजन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com