मृत किसानों के परिजन के आग्रह पर आज अपना अनशन समाप्त कर सकते हैं सीएम शिवराज
भोपाल : मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन से आहत सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दूसरे दिन अपना उपवास खत्म कर सकते हैं. सीएम शिवराज ने शुक्रवार को एलान किया था कि वो राज्य में शांति बहाली के लिए अनिश्चितकालीन उपवास करेंगे.
जानकारी के मुताबिक मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों ने कल सीएम से मुलाकात की थी. मृतक किसानों के परिवार वालों ने सीएम से उपवास खत्म करने की अपील की थी.
आज मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ”पीड़ित परिवार के लोग मुझसे इतने दुख के बावजूद भी मिले. उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपना उपवास खत्म कर दें. उन्होंने गांव भी बुलाया था.”
इसी के बाद से संकेत मिल रहे हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दूसरे दिन ही अपना उपवास खत्म कर सकते हैं.
आज देश भर में किसानों का सांकेतिक प्रदर्शन
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रहा किसान आंदोलन अब देश के अन्य राज्यों में पहुंचेगा. देश के अलग-अलग राज्यों में किसान आज से सांकेतिक प्रदर्शन शुरु करेंगे. शनिवार को दिल्ली में 62 किसान संगठनों की बैठक में तय हुआ.
राष्ट्रीय किसान महासंघ के संयोजक शिव कुमार शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि रविवार को किसानो का समूह अलग अलग इलाकों में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन करेगा. किसान संगठनो की तरफ से ये भी कहा गया है कि 16 जून को देशभर के हाईवे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद करेंगे.
हालांकि अभी ये देखना बाकी है कि मध्यप्रद्देश और महाराष्ट्र के बाहर इन संगठनो को कितना समर्थन मिलता है. किसान संगठनों के सामने प्रदर्शनों को हिंसा से दूर रखने की चुनती भी है.
आज भी जारी रहेगा शिवराज सिंह चौहान का उपवास
उधर मध्य प्रदेश में राज्य की शांति बहाली पर उपवास पर बैठे सीएम शिवराज सिंह का उपवास आज भी जारी रहेगा. शिवराज आज भी किसानों की समस्याएं सुनेंगे.
शिवराज ने कहा कि शनिवार को 15 बड़े ओर 234 छोटे प्रतिनिधि संगठन मिले. किसानों की समस्याओं को गंभीरता है लिया है औ उन पर सरकार विचार कर रही है. शिवराज ने कहा कि जब तक मैं आशान्वित नहीं हो जाता हूं कि मध्य प्रदेश में शांति हो गई है तब तक उपवास नहीं तोडूंगा.
शिवराज के खिलाफ कांग्रेस ने सिंधिया को मैदान में उतारा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास के जवाब में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब मैदान में उतरेंगे. ये घोषणा की गयी है की कांग्रेस के युवा चेहरा और सांसद ज्योतिदित्य सिंधिया शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदेश में 72 घंटों का सत्याग्रह करेंगे.
सिंधिया 14 जून को दोपहर 3 बजे भोपाल शहर के टी. टी. नगर दशहरा मैदान में 72 घंटे के लिए सत्याग्रह पर बैठेंगे. अपना सत्याग्रह शुरू करने के एक दिन पहले सिंधिया 13 जून को मंदसौर जाएंगे और छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मंदसौर जिले में मारे गये पांच किसानों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.
किसान संगठनों का प्रतिनिधि मंडल आज पहुंचेगा मंदसौर
मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने पूरे देश से किसानों और किसान संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल आज सुबह मंदसौर पहुंचेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में मेधापाटेकर, योगेन्द्र यादव, स्वामी अग्निवेश, वीएम सिंह, डॉ-सुनीलम, अविक साहा, के. बालाकृष्णन और सोमनाथ तिवारी हैं.
स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव आज मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का दौरा करेंगे. मध्य प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मरने वाले किसानों के परिजनों से वह मुलाकात करेंगे. उनते साथ मेधा पाटकर, सुनीलम और अविक साहा भी साथ होंगे.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com