-->

Breaking News

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को पीटा, फाड़े कपड़े

मंदसौर। प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में छह किसानों की मौत के बाद आक्रोश इतना बढ़ गया है कि अब अधिकारी भी खुद को नहीं बचा पा रहे हैं। अपने साथियों की मौत से गुस्साए किसानों ने आज कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ मारपीट की और कपड़े तक फाड़ दिए। फिर किसी तरह कलेक्टर ने भागकर अपनी जान बचायी।

भले ही कलेक्टर स्वतंत्र कुमार की छवि दबंग अफसर की है, लेकिन प्रदर्शनकारियों को आगे वो भी बेबस नजर आए, किसानों को आता देख उनके साथ चल रहे अधिकारी भाग खड़े हुए और कलेक्टर भीड़ में फंस गए। इस बीच एक प्रदर्शनकारी ने पीछे से जोरदार तमाचा जड़ दिया, थप्पड़ इतना जोरदार था कि कलेक्टर गिरते-गिरते बचे। उनके कपड़े तक फाड़ दिए, उनसे काफी देर तक भीड़ धक्का-मुक्की करती रही। हालांकि फिर किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई।

सरकार ने किसानों के आक्रोश को शांत करने के लिए मृतकों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर दिया है। फिर भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। लिहाजा अब फोन बंद करने की भी तैयारी चल रही है जबकि इसके पहले से इंटरनेट सेवा बंद कर प्रभावित इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com