मोदी जी किसानों का एक रुपया माफ नहीं कर सकते : राहुल गांधी
नीमच: मध्य प्रदेश में गोलीकांड में मरने वाले किसानों के परिजनों से मिलने मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया है. नीमच में भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच राहुल ने कहा कि किसानों के खराब हाल के लिए पीएम मोदी और राज्य सरकार जिम्मेदार है.
अपनी गिरफ्तारी से नाराज़ राहुल गांधी ने कहा “मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. पहले यूपी में नहीं जाने दिया गया और आज मध्य प्रदेश में मुझे किसानों से मिलने से रोका जा रहा है.”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “ना किसानों का कर्ज माफ करते हैं, न बोनस देते हैं, बस गोलियां मार देते हैं.” राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी किसानों का एक रुपया माफ नहीं कर सकते.
राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा” नरेंद्र मोदी जी ने हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का 1 लाख 50 करोड़ रुपया माफ किया है लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते हैं. पीएम मोदी किसानों को सही रेट नहीं दे सकते, बोनस नहीं दे सकते, मुआवजा नहीं सकते. मोदी सिर्फ किसानों को गोली दे सकते हैं.”
आपको बता दें कि बीते दो हफ्ते से मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें फसल की सही कीमत मिले और उनके कर्ज माफ किए जाएं. बीते दिनों पुलिस फायरिंग में 5 किसान मारे गए हैं. कई किसान जख्मी हैं. किसानों का आंदोलन आज शांत है, लेकिन अब राजनीति गर्म है.
#WATCH: Earlier visuals of Rahul Gandhi in Madhya Pradesh's Neemuch on his way to #Mandsaur. He was later detained by Police. pic.twitter.com/DaLeS5K83A— ANI (@ANI_news) June 8, 2017
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com