-->

मुख्यमंत्री के ओवर ब्रिज निर्माण का स्वागत : ओमप्रकाश द्विवेदी

पत्रकार वार्ता के दौरान बोले द्विवेदी 
प्रदीप मिश्रा अनूपपुर
मुख्यमंत्री के ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाष द्विवेदी ने स्वागत किया है वहीं इस फैसले का स्वागत करते हुऐ जिला प्रषासन का ध्यान आकृष्ट भी कराया है ज्ञात हो कि ओवर ब्रिज बनने से पहले बिना कोई सिस्टम के स्टीमेट बनाया गया जो कि समस्या बन चुकी है बिना स्टीमेट के निर्माण किये जाने वाले ओवर ब्रिज में कई दुकानें व मकानें इसकी चपेट में आने वाली है वहीं इससे परेषान होकर लोगों ने अपनी पीड़ा कई जगह सुनाई जिसमें कोई नागरिको के साथ खड़ा होता नही दिखा ओमप्रकाष द्विवेदी ने बताया कि इस ओवर ब्रिज निर्माण के लिए हमने अन्दोलन किए और गिरफ्तारी भी दिऐ यह ओवर ब्रिज सभी के अथत् प्रयास से सभंव हो पाया है लेकिन जिला प्रषासन व कुछ नेताओं के चलते बिना सिस्टम के स्टीमेट के ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाना बताया जा रहा है जिस फैसले से नागरिक परेषान है व मुआवजे को लेकर चिंतित है क्यांकि जिला प्रषासन का कहना है कि शासकीय भूमि पर ओवर ब्रिज बनाया जायेगा लेकिन उन पट्टे भूमि का क्या जिसको चिंहिन्त किया गया है इससे लोग काफी घबराये हुए है अपनी खून पसीने के मेहनत से लोगो ने मकान व दुकान निर्माण किऐ है व इसके टूटने से लोगों के आर्थिक मानसिक पीड़ा पहूंचेगी जिससे नागरिक कभी उभर नही पायेगें नागरिको की आवाज को जिला प्रषासन के पास ओमप्रकाष द्विवेदी ने रखते हुए यह बात सामने रखी वहीं द्विवेदी ने बताया कि आज नागरिकों की पीड़ा को प्रषासन के पास रखना मेरे लिए गुनाह साबित हो रहा है कुछ नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ साजिष व बदनाम करने की कोषिष की गई है जिसका जिक्र कई अखबारों में किया गया है इसी को लेकर द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता रखी व पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी और बताया कि मेरे उपर जो आरोप लगाये है वो बे-बुनियाद है द्विवेदी ने बताया कि न तो कोई मेरा मोजर वेयर में काम चलता है और न ही मेरा कोई ईंट रेत गिट्टी का करोबार है वहीं मुझ पर आरोप लगे है कि मैन अस्पताल नही बनने दिया जबकि जिला प्रषासन जमीन के बदले जमीन देने की बात कही थी और जिनकी जमीन ली गई उनके साथ मैं खड़ा हूॅ इसीलिए मैं दोषि कहलाता हूं जबकि इस दिषा में क्षेत्रिय विधायक द्वारा कोई भी ध्यान नही दिया जाता आज ओवर ब्रिज निर्माण भी बिना किसी सिस्टम व स्टीमेट के बनाया जा रहा है जबकि जिला प्रषासन को पहले से इसकी कार्य योजना बनानी थी लेकिन यहां विधायक व जिला प्रषासन ने शासन को गुमराह करने का काम किया है अगर पहले से इसकी व्यवस्था बनाई जाती तो काष शायद ऐसी नौबत न आती 

नागरिको की मांग है मिले मुआवजा 
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता ओमप्रकाष द्विवेदी ने बताया कि हम सभी इस फैसले से काफी खुष है लेकिन वहीं बिना स्टीमेंट के निर्माण से दुखित भी है यहां पिलर के माध्यम से निर्माण होना बताया गया था जो कि इसके न होने से कई दुकान होटल व घर उजड़ेगें इस समस्या से नागरिक दुखित भी है क्योंकि लोग परेषान होकर हमारे पास आते है व जवाब हमें देना पड़ता है जिला प्रषासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए व लोगों को मुआवजा देना चाहिए हम किसी के विरोधी नही है सिस्टम के विरोधी है बिना सिस्टम के काम नही होना चाहिए जिससे लोगों को परेषानी हो।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com