इस मार्ग से भूल कर भी नहीं गुजरना, मुख्य सड़क मार्ग दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण
कामतेश्वर तिवारी
रीवा। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रीवा - मझियार के बीच मुख्य सड़क मार्ग दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण। बगदरा गांव के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर घुटनाभर गड्ढा हो गया हैं, जो इस मार्ग से आने जाने वाले सैकड़ों गांव के लोगो के लिए दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा हैं। एक तरफ जहां रीवा जिला विकास की तरक्की कर रहा हैं वही शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर रोड की स्थिति बदहाल पड़ी हैं, और शाशन प्रशाशन आंख में पट्टी बांधे हुए हैं। शहर के पास से जुड़े हुए गांव में 10 साल से आज तक में नहीं हुआ सड़क निर्माण।
5 मिनट के रास्ते में एक घंटे का सफर
24 घंटे वाहन चलने वाले मार्ग पर आपातकालीन सेवा देने वाली जननी एक्सप्रेस में प्रसव हेतु महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने ले जाया जा रहा हैं, जिसमे 5 मिनट के सफर में एक घंटा लगते हैं ऐसी स्थिति में भला कैसे मिले आपातकालीन सेवा। कई बार देखने को ये भी मिला कि महिला का प्रसव अस्पताल की जगह रास्ते में एम्बुलेंस के अंदर ही हो जाता हैं। फिर भी सरकार सो रहीं हैं कैसे हो समस्या का समाधान।
कार्यपालन यंत्री भ/स लोकनिर्माण विभाग को एप्लीकेशन देने पर भी नहीं हुई कार्यवाही
अधिवक्ता के.पी. तिवारी के द्वारा कार्यपालन यंत्री भ/स लोकनिर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 रीवा को भी सड़क के गड्ढे बंद करवाए जाने व सोल्डर ठीक करवाए जाने बावत एप्लिकेशन दिनांक 15 मार्च 2017 को दिया गया लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कि गई जिससे कि गांव की जनता में भारी आक्रोश हैं।
ग्रामीणों ने लगाई मीडिया से गोहार
गांव की जनता ने मीडिया के माध्यम गुहार लगाई हैं कि बरसात शुरू होते ही इस मार्ग पर भारी फजीहत होने लगती हैं इसलिए बरसात सुरु होने के पहले जो मुख्य मार्ग न बनवाया गया तो सड़क पर अब होगा चक्काजाम कर धरना जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com