-->

Breaking News

बाबा रामदेव संग शाह ने किया योग, बना विश्व रिकॉर्ड

अहमदाबाद: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत सहित विदेशों में भी इसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नर्ंद्र मोदी ने जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया वहीं अहमदाबाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने योग गुरु बाबा रामदेव संग योग किया। आज भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं अहमदाबाद में भी बारिश हहो रही है लेकिन लोगों की योग के प्रति रुचि में इससे कोई बाधा नहीं पड़ी और वे तेज बारिश में भी योग करते रहें।

इस दौरान बाबा रामदेव ने दावा किया कि यहां पर सर्वाधिक लोग एक साथ योग कर रहे हैं, यह एक विश्व रिकॉर्ड है। बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही जब सयुंक्त राष्ट्र में गए थे, तब उन्होंने योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। वहीं उनके कारण आज पूरी दुनिया योग कर रही है, और तीसरा योग दिवस मना रही है। बाबा रामदेव के साथ इस मैदान में लगभग सवा लाख लोग योग कर रहे हैैं।

अमेरिका में भी मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
भारतीय समुदाय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए अमेरिका में भारतीय वाणिज्यदूत द्वारा आयोजित विशेष योग सत्रों में भाग लिया। वाणिज्यदूत रीवा गांगुली दास ने वाणिज्यदूत परिसरों में योग दिवस समारोहों के आयोजन का नेतृत्व किया और योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग सत्रों में भाग लिया। वहीं योग कराए जाने से पहले वहां उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। दो घंटे चले योग एवं ध्यान शिविरों में भाग लेने आए लोगों को योग एवं ध्यान करवाया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com