-->

योग के माध्यम से खुद को स्वस्थ रख समाज को निरोगी बनाएं

योग के माध्यम से खुद को स्वस्थ रख समाज को निरोगी बनाएं
आईजीएनटीयू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम, विभाग के लिए पृथक भवन बनेगा
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा।9425471320
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में योग आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें योग के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखने और समाज को निरोगी बनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में योग के लिए पृथक भवन स्थापित करने की भी घोषणा की गई। योग विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. श्याम सुंदर पाल ने विभिन्न आसन का प्रदर्शन कर इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राणायाम के माध्यम से प्रतिदिन प्रातःकाल स्वच्छ वायु ग्रहण करने से मन और मस्तिष्क को नई ऊर्जा प्राप्त होती है जिससे मन प्रसन्न रहता है और व्यक्ति को दैनिक कार्यों के लिए नई शक्ति प्राप्त होती है। कुलपति प्रो. टी.वी. कट्टीमनी ने बताया कि विश्वविद्यालय के योग विभाग के लिए पृथक भवन को स्थापित करने के प्रस्ताव को यूजीसी ने अनुमोदित कर दिया है। शीघ्र ही योग विभाग के नए भवन को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने योग पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्रों को विदेशी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर योग के फायदों को विदेशों तक पहुंचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर योग आधारित प्रतिस्पर्द्धाओं को विजेताओं को प्रो. कट्टीमनी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. ए.आर. सुब्रणामणियन, वित्ताधिकारी सीएमए ए जेना, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बसवाराज पी. डूनर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के बाद प्रो. राम दयाल मुंडा केंद्रीय ग्रंथालय में योग आधारित पुरस्तकों की प्रर्दशनी आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने योग की विभिन्न पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।  इससे पूर्व योग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक बनाने के लिए योग विभाग के डीन प्रो. एन.एस. हरीनारायण मूर्ति और विभागाध्यक्ष डॉ. मोहनलाल चढ़ार के निर्देशन में छात्रों ने 18 से 20 जून के मध्य निकटवर्ती गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नीलम श्रीवास्तव और डॉ. संदीप ठाकरे ने किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com