विश्व पर्यावरण दिवस पर अभाविप मध्यभारत ने मनाया "अंकुरोत्सव अभियान"। ABEP News
अभियान के तहत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता ने भी पौधारोपण किए गए 
प्रकृति ने हमें जीवन  निर्वाह करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिये गये हैं उनमें से पेड़ हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण उपहार हैं। हमारे स्वास्थ्य एवं समृद्धि का पेडों से बहुत गहरा सम्बन्ध है। पेड़ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह से हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं। वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण की विकराल होती समस्या से कई प्रकार की चुनौतियों का सामना हम कर रहे हैं, कोरोना महामारी भी इन चुनौतियों में से एक हैं।
विद्यार्थी परिषद प्रारम्भ से ही एक जिम्मेदार संगठन की भूमिका का निर्वहन करते आया हैं , और पर्यावरण के प्रति भी अपने दायित्वों से भलीभांति परिचित हैं |
महाविद्यालय इकाई की कार्यकर्ता सुश्री मोनिका शर्मा  ने बताया कि " बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवा खड़ा कर रहे हैं। प्रकृति मानव को मुफ्त में आक्सीजन समेत अनेक उपहार देती है। मानव भाग-दौड़ की आपाधापी में पेड़-पौधों की महत्ता को ऐसे भूला देता जैसे उसके जीवन में पेड़-पौधों का कोई महत्व ही नहीं है। पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा।
इसी हेतु अभाविप ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये यह अभियान लिया हैं । आगामी दिनो में अभाविप के कार्यकर्ता अंकुरोत्सव अभियान के माध्यम से वृहद् पौधारोपण व संरक्षण अभियान चलाएँगे ।
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
   
 
 
 
 
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com