तीन चोरियों का शातिर अपराधी संजय वर्मन अमलाई पुलिस के हत्थे चढ़ा
तीन चोरियों का शातिर अपराधी संजय वर्मन अमलाई पुलिस के हत्थे चढ़ा
शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी 50,000 रू. से अधिक का मसरूका जप्त
शहडोल/अमलाई/प्रदीप मिश्रा:-9425471320
शहडोल/अमलाई/प्रदीप मिश्रा:-9425471320
दिनांक 23-24/02.17 की दरम्यानी रात्रि फरियादी अखलेष्वर राय पिता रामविलास राय उम्र 41 वर्ष रूंगटा की रूंगटा कालरी स्थित किराना दुकान का ताला तोडकर किराना दुकान में घुसकर किराना साबून, तेल, वांसिग पाउडर, नगदी आदि कुल किमती 10,000 रूपये का समान अज्ञात अरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमलाई में अप क्र. 54/17 धारा 457 ,380 ता हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है दिनांक 19/20/03.17 की रात्रि को राकेष दास और पिता राधेदास उम्र 31 वर्ष निवासी झगरहा की स्कूटी क्र. एम.पी. 18 एमएफ 0498 कीमती 35,000 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है फरियादी राकेष के रिपोर्ट पर थाना अमलाई में अपराध क्र. 81/17 धारा 380 ता हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी दिनांक 29.03/05.17 की दरम्यानी रात्री मो. नईस पिता जान मोहम्मद उम्र 32 वर्ष एवं मो. समीम पता मो. सलीम उम्र 38 वर्ष निवासी अमलाई धनपुरी न. 03 स्थित वेल्डिंग एवं कूलर की दुकानों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था कुल कीमती करीबन 30,000 रूपये का मसरूका चोरी किया गया था फरियादी नईम की रिपोर्ट पर थाना अमलाई में अपराध क्र. 150/17 धारा 457,380 ता हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना किये जा रही थी उक्त तीनों चोरियों की संबध में पता साजी करने पर यह ज्ञात हुआ कि अरोपी शातिर अपराधी संजय उर्फ संजू वर्मन पिता दिलीप वर्मन निवासी वार्ड न. 06 अमलाई द्वारा अपने साथी सूरज वर्मन पिता कामता प्रसाद वर्मन निवासी उस्लापुर अमलाई के साथ उक्म तीनों वारदातों को अंजाम दिया गया है जो अरोपी संजय उर्फ संजू वर्मन पिता दिलीप वर्मन निवासी वार्ड न. 06 अमलाई को पकडकर अरोपी से पूछताछ की गई जो अरोपी द्वारा उक्त तीनों वारदातों को अपने साथी सूरज वर्मन साथ घटित करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा चोरी किया गया कराना समान स्कूटी, एवं वोल्डिंग, कटर ड्रील, मषीन टुल्लू पम्प कूलर मोटर विद्युत बोर्ड टुल बाॅक्स आदि कीमती कुल 50,000 रूपये का मसरूका तप्त किया गया आरोपी को गिरफतार किया गया आरोपी सूरज वर्मन की गिरफतारी के प्रयास जारी है पूंछताछ पर आरोपी संजू वर्मन द्वारा कीमती कपडों एवं मोबाइल आदि का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें को अंजाम देना बताया गया है ज्ञात हो की आरोपी संजय उर्फ संजू वर्मन थाना अमलाई क्षेेत्र का शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक चोरी, लूट एवं मारपीट के मामले पंजीबद्ध हो चुके है उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल सुषांत कुुमार सक्सेना के निर्देषन एवं एसडीओपी धनपुरी षिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्षन में थाना अमलाई पुलिस द्वारा की गई है कार्यवाही में थाना अमलाई के निरिक्षण अरूण कुुमार पाण्डेय, सउनि सूर्यप्रताप सिंह सउनि रोषनलाल पाण्डेय प्र.आर. 58 वेदप्रकाष तिवारी प्र. आर. 479 भारत सिंह आर. 485 आभाष कुमार आर. 166 गेंदसिंह, आर 778 वीरेन्द्र मोर्य आर. 650 अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com